रविवार को बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. उनके एंट्री पर लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई. घर में उनके आने पर हिना खान ने जैसे रिएक्ट किया, उस पर ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ढिंचैक पूजा के आने पर सलमान खान भी शॉक्ड दिखे. उन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया. घरवाले भी उनके आने से ज्यादा खुश नहीं दिखे. हद तो तब हो गई जब हिना खान उनका वेलकम करने के लिए घर से बाहर भी नहीं निकलीं. उन्होंने कहा कि बस अब शो से उनका विश्वास उठ गया है.
सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!
उनके इस रिएक्शन पर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने कहा- हद है, कैसे टीवी सिलेब्स ढिंचैक पूजा के लिए रिएक्ट कर रहे हैं. भारतीय सास-बहू सीरियल्स भी टॉर्चर है.
The way TV celebs are reacting for #DhinchakPooja is too much.
Indian Saas-Bahu serials are also a torture to watch.#BiggBoss11#BB11
— Meera (@Meera2609) October 22, 2017
दूसरे यूजर ने लिखा- मैं फैन तो नहीं हूं, लेकिन ढिंचैक पूजा के आने पर जिस तरह शिल्पा और हिना ने रिएक्ट किया, वो निराशाजनक है.
Although not a fan, but I don’t like how cynical housemates are of #DhinchakPooja , especially #Hina & #Shilpa #NotFair 👎🏻#Bb11 #bigboss
— Narresh Surana (@devilsdouble007) October 22, 2017
#HinaKhan making fun of #Dhinchakpooja 😤😤
Apna bhoolgayi 👇
Gross#BB11 pic.twitter.com/7YrQRQ1rCf
— HBD 2K🖤 (@R_basheer1) October 22, 2017
एक और यूजर ने लिखा- हिना को लगा कि वो ढिंचैक पूजा का मजाक उड़ा रही है, लेकिन उसके पास यह समझने का दिमाग नहीं है कि उसने खुद का मजाक बनाया है.
Hina thought she was making fun of #DhinchakPooja but she doesn't have the brain to realise that she made fun of herself #BB11 #BB11Diwali
— Abhishek Mukherjee (@bultai12) October 22, 2017
पढ़ें, कुछ और ट्वीट्स:
#Dhinchakpooja chaahe kitni bhi annoying ho but its very disrespectful that #HinaKhan didn't even welcome her
— Sapna jha (@Sapnajh91882351) October 22, 2017
Shilpa-Hina's reaction to #DhinchakPooja proved what kind of bitter personalities they are. Always on high horse. #BB11
— Wanderer (@DisDatNothin) October 22, 2017
बिग बॉस के घर में आने से पहले उन्होंने अपना एक और गाना रिलीज किया है.
आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा को घर में इनवाइट करते हुए सलमान खान ने जिस तरह काफी लंबी और गहरी सांस ली, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वो इस एंट्री से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं.
इसके बाद जब उन्होंने ढिंचैक पूजा का पॉपुलर गाना सेल्फी मैंने ले ली आज सुना, तो उन्होंने पूछा कि ऑडियंस ने इस गाने को कैसे हिट कर दिया है? फिर उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि इसे हिट नहीं, सुपरहिट होना था.
.@BeingSalmanKhan says he'd like to learn a line or two of #DhinchakPooja's songs! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/FCNyuUcdq5
— COLORS (@ColorsTV) October 22, 2017
वैसे बिग बॉस के हर सीजन में एक वक्त ऐसा जरूर आता है, जब सलमान खान कहते हैं कि वो ये शो छोड़ रहे हैं. इसका अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे. बिग बॉस 8 में भी ऐसा हुआ था, सीजन-9 और सीजन-10 में सलमान को ऐसा कहते सुना गया. हालांकि इन तीनों सीजन में सलमान लगातार शो होस्ट करते आ रहे हैं.
.@BeingSalmanKhan is pulling #DhinchakPooja's leg on stage! Isn't he the funniest! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/LKsevmyyr8
— COLORS (@ColorsTV) October 22, 2017
मगर बिग बॉस के सीजन-11 में भी वो वक्त काफी जल्दी आ गया, जब सलमान ने घोषणा की कि ये उनका आखिरी सीजन है. ऐसा हुआ ढिंचैक पूजा की एंट्री के बाद. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ढिंचैक पूजा की घर में एंट्री होने से पहले उन्होंने ढिंचैंक पूजा के गाने सुने और वो ये कहने से खुद को रोक नहीं पाए कि ये बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन है.
अब देखना होगा कि ढिंचैक पूजा की बिग बॉस के घर में एंट्री और क्या-क्या नजारे दिखाती है.