बिग बॉस के सीजन 11 में काफी कुछ मजेदार हो रहा है. ढिंचैक पूजा के घर में एंट्री लेने के बाद से शो का माहौल और भी मसालेदार हो गया है. घर में अब दूसरे कंटेस्टेंट के बीच जगह बनाने लगीं पूजा को प्यार हो गया है. बंदिगी और पुनीश के बाद अब पूजा के दिल में भी घंटी बज चुकी है.
सोमवार के एपिसोड में पूजा ने करीबी दोस्तों को बताया कि शिल्पा और हिना ने उन्हें बताया है कि लव उन्हें पसंद करता है. इसके बाद आगे पूजा कहती हुई नजर आईं कि अब वह भी लव को प्यार करने लगी हैं. पूजा का इतना बोलना था कि प्रियांक ने इस बात को घर में सबको जा जाकर बता दिया. बता दें कि पूजा के खास दोस्त आकाश और अर्शी हैं.

BIGG BOSS के घर में रोईं ढिंचैक पूजा, घरवालों के तानों से हुईं परेशान
बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मारने वाली ढिंचैक पूजा के आने पर लोगों को थोड़ी हैरानी हुई थी. घर में उनके आने पर हिना खान ने जैसे रिएक्ट किया, उस पर ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल भी किया था. यहां तक कि ढिंचैक पूजा के आने पर सलमान खान भी शॉक्ड दिखे थे. उन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया.
सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!
कुछ दिन पहले एक टास्क छोड़ने के बाद जब पूजा घर के अंदर आईं तो उन्हें शिल्पा शिंदे दिखीं. उनसे बात करते ही पूजा इमोशनल हो गई और उनके आंखों से आंसू निकल गए. पूजा ने कहा कि उनकी तबियत अच्छी नहीं थी. लेकिन अब घरवाले उन्हें टास्क छोड़ने पर ताना मार रहे हैं. पूजा का कहना है कि लोग उन्हें काफी जज कर रहे हैं. इस बात से वह काफी अपसेट हैं. जिसके बाद शिल्पा ने पूजा को काफी समझाया.
TRP रेस में फिसड्डी है सलमान का शो बिग बॉस, ये है टॉप 10 लिस्ट
खैर अब पूजा घर में सभी से तालमेल बैठा रही हैं और सभी उनके साथ एडजेस्ट करने लगे हैं. देखना मजेदार होगा कि उनकी इस लव स्टोरी का क्या होने वाला है.