scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: लोपा से नाराज बानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़ा

'बिग बॉस 10' के घर में रोज कुछ नया हंगामा होता ही रहता है. 7 दिसंबर को बिग बॉस के घर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बानी और लोपा की लड़ाई एक बार फिर सबके सामने आ गई.

Advertisement
X
बानी
बानी

'बिग बॉस 10' में बानी और लोपामुद्रा के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. घर में दोनों किसी ना किसी बात पर आपस में लड़ते रहते हैं और कुछ यही नजारा 7 दिसंबर को बिग बॉस के घर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला.

दरअसल प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बानी से पूछा गया कि गौहर खान आपकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और सीजन 7 में उनके और तनीशा के रिश्ते भी आपके और लोपा की तरह ही थे. तो क्या आप गौहर की तरह अंत तक यह लड़ाई जारी रखेंगी?

इस पर बानी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आपने मेरी तुलना गौहर से की. गौहर का दिल बहुत बड़ा है. लेकिन मेरे पास उनकी तरह संयम नहीं है. जब मुझे कोई भड़काने की कोशिश करता है तो मैं चुप नहीं रह पाती और उससे भिड़ जाती हूं.'

Advertisement

लोपा भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थी. वो बार-बार बानी की बात को काट रही थीं. इससे गुस्सा होकर बानी प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चली गईं. हालांकि मनवीर ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मानीं. बानी बहुत नाराज थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाते समय उनके आंखों में आंसू भी थे.

सूत्रों की माने तो घर के अंदर जाकर बानी ने खुद को वॉशरुम के अंदर बंद कर लिया और खूब रोईं.

 

Advertisement
Advertisement