
सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अक्षरा सिंह और उनके पैरेंट्स पर अपनी भड़ास निकाली है.
दरअसल रानी ने अपनी स्टोरी में अक्षरा के पिता को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा. विपीन सिंह जी का कहना है कि सभी भोजपुरी एक्ट्रेस उनकी बेटी से जल रही हैं. उनकी बेटी को कोई सपोर्ट नहीं कर रहा है. आप सभी विक्टिम कार्ड क्यों खेलते हैं. फिर कहते हैं एकलौती है, जो अपने दम पर खड़ी है. अगर अपने दम पर है, तो सबके सपोर्ट की क्या जरूरत है. अगर सपोर्ट चाहिए, तो सपोर्ट करना भी चाहिए. ये बोलना बंद करें कि आपकी बेटी से भोजपुरी इंडस्ट्री की हीरोइनें जलती हैं.
बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान अक्षरा के पिता विपिन सिंह ने पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री पर बिग बॉस गेम में अक्षरा को सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाया है.
Bigg boss में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर छाए ये सेलेब्स, शो में तूफान मचा पाएंगी निया शर्मा?

पूरी इंडस्ट्री को विलेन बनाकर अक्षरा को हीरोइन बना रहे हैं
ऐसे में रानी ने aajtak.in से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा, अक्षरा इन दिनों बिग बॉस में हैं. उनके पिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के हीरो तो हीरो हिरोइनों की भी जली पड़ी है. उनके ये शब्द थे. मैं हमेशा से देखती आ रही हूं कि ये दोनों हमेशा विक्टिम कार्ड खेलते रहे हैं. बेचारी बनने की कोशिश की जाती रही है. अक्षरा बाहर भी थी, तो उसका हमेशा से ऐसा ड्रामा चलता रहा है.मुझे उसके पिताजी की यह बात बुरी लगी कि पूरी इंडस्ट्री को विलेन बनाकर अपनी बेटी को हीरोइन कैसे बना सकते हैं.
अक्षरा ने कभी सपोर्ट नहीं किया, तो उसे कोई क्यों करे
रानी आगे कहती हैं, हम एक्ट्रेसेज क्यों जलेंगी. पहले ये देखें कि उनकी बेटी के रिलेशन सबके साथ कैसे हैं. होता ये है कि उनकी बेटी किसी एक के लिए सपोर्ट में नहीं आती है कभी. मैं खुद खतरों के खिलाड़ी में गई थी, तब तो सबने मेरे लिए पोस्ट किया था, केवल अक्षरा को छोड़कर. वही मैंने लिखा है कि आप अगर चाहते हो कि आपको सपोर्ट करे, तो इसके लिए आपको भी तो किसी का सपोर्टर बनना होगा न. खुद तो कुछ नहीं करना है, हमेशा बेचारा बनना है, तो इसका कोई हल नहीं.
Big Boss OTT: Neha Bhasin की बढ़ रहीं प्रतीक से नजदीकियां, पति ने दिया ये रिएक्शन
उसने कई हीरोइनों को फिल्मों से हटाया है
अक्षरा ने कभी किसी और एक्टर के फिल्म को सपोर्ट नहीं किया. उसके रिलेशन किसी के साथ अच्छे रहे नहीं. जब उसके अफेयर चल रहे थे, तो उसने कई एक्ट्रेसेज को फिल्मों से हटा दिया है. पवन सिंह के साथ जब भी फिल्में करती थी, तो हर फिल्म में यही होती थी. कईयों को इसने हटाया है.
अफेयर के बाद पवन पर रेप केस कर दिया था
जब अक्षरा का पवन सिंह के साथ ब्रेकअप हुआ था. उस वक्त भी अक्षरा ने ब्रेकअप का विक्टिम कार्ड खेला था. वो मीडिया के सामने आकर रोई-धोई और बताया कि उसे फिल्मों से निकाला जा रहा है. तब तक मैं अक्षरा के साथ सपोर्ट में थी. जब मुझे केस का पता चला कि तीन साल के रिलेशन के बाद ये पवन पर रेप केस कर रही है, तो मेरी इस बात से उस पर बिगड़ गई. उसने कभी यह बात मीडिया को नहीं बताई कि रेप केस दायर किया है.
बेटी अंदर और पैरेंट्स बाहर खेल रहे विक्टिम कार्ड
अगर पैरेंट्स उसके इस तरह से स्टेटमेंट दे रहे हैं, तो अंदर वो विक्टिम कार्ड खेल रही और बाहर उसका परिवार. ये क्या बात हुई. ऑडियंस को उसने ऐसे ही उल्लु बना रखा है कि सब उससे जलते हैं और उसे दरकिनार कर दिया है. पूरी इंडस्ट्री अगर उससे दूर है, तो जाहिर सी बात कुछ तो गलती अक्षरा की भी होगी. बिग बॉस हाउस में अक्षरा खुद ही भोजपुरी स्टार का विक्टिम कार्ड खेल रही है, जबकि किसी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के अगेंस्ट कोई बात ही नहीं की है.