द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में भारती सिंह को देखकर फैंस भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. शो के बारे में भारती ने बताया कि वे एक अनोखे अवतार में नजर आएंगी.
कपिल शर्मा के शो में शामिल भारती कहती हैं, 'इस लॉकडाउन में हम सभी घरों पर कैद थे. इतने समय के बाद सेट पहुंचकर मैं भावुक हो गई थी. सेट पर प्रोमो शूटिंग करना बहुत ही मजेदार रहा. दूसरी बात हमारे जैसे कई लोग काम पर वापस आ रहे हैं. अच्छा लग रहा है कि अब मेकअप आर्टिस्ट्स, वैनिटी वाले, लाइट्स वालों को एक लंबे समय बाद पैसा कमाने का मौका मिल रहा है.'
'हमारा पैसा चुराकर सेटल हुए हो, इसे वापस दो' ट्रोल्स को सलमान का मजेदार जवाब
एक नए अवतार में भारती से मिलेंगे फैंस
भारती आगे कहती हैं, 'द कपिल शर्मा शो में इस बार तो सबकुछ ही नया है. कोई भी पुराना आइटम नहीं है. मेरी जो क्रिएटिव टीम से बात हुई है, उनका विजन सुनकर हैरान हो गई. इस बार सबकुछ नया होगा, मुझे भी एक नया चीज करने का मौका मिल रहा है. अब बस इसकी टेलीकास्ट की डेट का इंतजार हम सभी कर रहे हैं.'
बिग बॉस के घर से ज्यादा बाहर लोगों को एंटरटेन कर सकती हूं
बता दें, भारती को कई बार बिग बॉस से ऑफर आ चुका है. बिग बॉस की टीम लगातार कई सालों से भारती को अप्रोच कर रही है. ऐसे में भारती कहती हैं, 'मुझे बिग बॉस करने से ज्यादा, इसे देखने में मजा आता है. कई बार बैक टू बैक ऑफर मिल चुके हैं. मेरी हिम्मत नहीं पड़ी कि मैं इस शो के लिए हामी भर दूं. मैं मानती हूं कि मैं बाहर ज्यादा लोगों को एंटरटेन करती हूं.'
अब तो बिग बॉस ने ऑफर करना ही छोड़ दिया है
भारती आगे कहती हैं, 'एंटरटेनमेंट के लिए मुझे हर्ष की हमेशा जरूरत रहती है. हम दोनों की जुगलबंदी की मस्ती से फैंस वाकिफ है. इस साल के बिग बॉस को लेकर खासी उत्साहित हूं, जानना चाहती हूं कि कौन-कौन से चेहरे होंगे. मुझे बार- बार ऑफर कर बिग बॉस वालें थक चुके हैं. पिछले साल तक ऑफर आया था और इस साल आया ही नहीं. लगता है अब वो मुझे कभी नहीं बुलाएंगे.'