scorecardresearch
 

पुरानी अनिता भाभी ने क्यों छोड़ा था 'भाभी जी घर पर हैं'? बताई वजह

एक असल एक्टर वो माना जाता है जिसे हर रोल में बखूबी उतरना आता हो. हर एक्टर अपने जीवन में कई तरह के रोल करना चाहता है इसीलिए कई बार अलग सारियल, फिल्म, किरदार करने की सोचता है. भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली सौम्या ने इसी वजह से अब इस टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया है. फैंस द्वारा कई अनुमान लगाए जाने के बाद सौम्या ने असल वजह बताते हुए इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
पुरानी अनिता भाभी ने क्यों छोड़ा था 'भाभी जी घर पर हैं'? बताई वजह
पुरानी अनिता भाभी ने क्यों छोड़ा था 'भाभी जी घर पर हैं'? बताई वजह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौम्या ने बताई असल वजह
  • भाभीजी की टीम समझती हैं सौम्या को
  • कुछ और ट्राई करना चाहती हैं सौम्या

ऐंड टीवी पर प्रसारित होना वाला शो भाभीजी घर पर हैं में अनिता भाभी का रोल निभाने वाली सौम्या ने इस शो को पूरे 5 साल दिए हैं. अपनी एक्टिंग के जादू से उन्होंने बहुत नाम भी कमाया है. अब वह अपने एक्टिंग करियर में बदलाव लेकर आना चाहती हैं.

अलग शो करना चाहती हैं सौम्या

एक इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने बताया कि अब वह एक ही शो में रोज रोज नहीं दिखना चाहती. सौम्या ने कहा नई चीजों को एक्सप्लोर करने के लिए उन्हें भाभीजी घर पर हैं शो छोड़ना ही होगा. हालांकि सौम्या ने शो की बहुत तारीफ करते हुए कहा शो का कंटेंट काबिले तारीफ हैं साथ ही मैंने वहां काफी अच्छे दोस्त भी बनाए हैं लेकिन मूव ऑन करना भी जरूरी है.

शादी से पहले विक्की के घर सफेद साड़ी में पहुंचीं कटरीना, जानें कितनी है कीमत 

लोगों की बातों से दुखी थीं सौम्या

फैंस ने उनके शो छोड़ने पर कम पैसे मिलने से लेकर कोरोना तक को वजह बताया था. इस बात को लेकर सौम्या ने कहा 'सारे आर्टिकल्स पढ़कर मुझे बहुत दुख होता था, हालांकि मीडिया के सामने कुछ भी बताने से मुझे मना किया गया था लेकिन में ऐसी इंसान हूं जो हर बात बताती और समझाती हूं.  इसीलिए आज में सारी बातें खुलकर कर रही हूं.  न कोरोना वजह है और न ही पैसे असल वजह यह है कि में एक आर्टिस्ट हूं और मुझे एक ही टीवी स्क्रीन पर बार बार नहीं दिखना, यह फैसला एक आर्टिस्ट ने ही लिया है और इस बात को भाभीजी की टीम अच्छे से समझती हैं'.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव 

सौम्या अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहकर अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं. उनकी कई खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटाते आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement