scorecardresearch
 

BB15: तेजस्वी प्रकाश को लेकर चिंतित हैं विशाल कोटियन, करण कुंद्रा को बताया 'विलन'

विशाल कोटियन हाल ही में 'बिग बॉस 15' से बाहर हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती और बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. विशाल का कहना है कि तेजस्वी और उनकी दोस्ती में करण कुंद्रा ने 'विलन' का काम किया है.

Advertisement
X
विशाल कोटियन
विशाल कोटियन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर से बाहर हुए विशाल कोटियन
  • तेजस्वी संग दोस्ती पर की बात

एक्टर विशाल कोटियन हाल ही में 'बिग बॉस 15' से बाहर हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी और तेजस्वी प्रकाश की दोस्ती और बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. विशाल का कहना है कि तेजस्वी और उनकी दोस्ती में करण कुंद्रा ने 'विलन' का काम किया है. सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में जो विलन था, वह मेरी और तेजस्वी की दोस्ती में करण कुंद्रा के रूप में नजर आए, जिसकी यह सोच होती है कि एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं बन सकते. 

विशाल ने कही यह बात
बिग बॉस के घर के अंदर तेजस्वी प्रकाश और विशाल कोटियन काफी अच्छी दोस्ती रखते थे. जय भानुशाली भी शो से बाहर आ चुके हैं. विशाल, तीनों को जय-वीरू-बसंती कहते थे. तेजस्वी ग्रुप में बसंती की भूमिका निभाती थीं. जूम संग बातचीत में विशाल ने कहा कि मेरे और तेजस्वी के बीच में रियल दोस्ती थी. एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते, यह बात को मैंने मिटा दिया है. दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं. करण कुंद्रा ने विलन का काम किया है जो यह समझता है कि एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते. 

फिल्म में मोहनीश बहल ने विलन की भूमिका निभाई थी जो सलमान खान और भाग्यश्री के बीच में थे. मोहनीश बहल ने फिल्म में यह लाइन कही थी कि एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते. विशाल ने करण और तेजस्वी के बारे में बात करते हुए कहा कि करण ने कभी भी मेरे फेस पर आकर बात नहीं की. मुझे पता चला कि करण को जलन हुई जब मैं बाहर आया. मैं सरप्राइज्ड था. अगर करण कुंद्रा मेरे से जल सकते हैं तो मेरे अंदर कुछ तो अच्छा है. 

Advertisement

BB: विशाल कोटियन ने Afsana Khan को बाल पकड़कर घसीटा? Shocking वीडियो देख उड़ेंगे होश

विशाल कोटियन, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' से गुरुवार के दिन बाहर आए. इनके साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नेहा भसीन भी घर से बाहर आईं. इसके अलावा जय भानुशाली भी घर से बेघर हुए. इसी दिन घर के अंदर 4 नए लोग आए, जिसमें राखी सावंत, एक्ट्रेस के पति रितेश, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम शामिल रहा.

 

Advertisement
Advertisement