scorecardresearch
 

'बालिका वधु 2' में नजर आएंगी सुप्रिया शुक्ला? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'कुन्डली भाग्य' में सरला मां और 'मोलक्की' में प्रकाशी देवी का किरदार निभाकर सुप्रिया शुक्ला घर-घर में फेमस हो गई हैं. अब खबरें आ रही हैं की बहुत जल्द सुप्रिया शुक्ला कलर्स के सीरियल 'बालिका वधु 2' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इस खबर की पुष्टि के लिए आजतक ने सुप्रिया शुक्ल से बातचीत की.

Advertisement
X
सुप्रिया शुक्ला
सुप्रिया शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बालिका वधु 2' होने जा रहा शुरू
  • सुप्रिया शुक्ला होंगी सीरियल का हिस्सा
  • एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

टीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'कुन्डली भाग्य' में सरला मां और 'मोलक्की' में प्रकाशी देवी का किरदार निभाकर सुप्रिया शुक्ला घर-घर में फेमस हो गई हैं. अब खबरें आ रही हैं की बहुत जल्द सुप्रिया शुक्ला कलर्स के सीरियल 'बालिका वधु 2' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इस खबर की पुष्टि के लिए आजतक ने सुप्रिया शुक्ल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे अभी तक 'बालिका वधु 2' के लिए किसी ने भी कॉन्टैक्ट नहीं किया है और न ही उससे रिलेटेड किसी से बात हुई है. पता नहीं यह खबर कैसे आ गई है, इनफैक्ट मैं तो खुद ही यह खबर सुनकर हैरान हो गई हूं.

सुप्रिया ने बताई सच्चाई
एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कैरेक्टर बहुत अच्छा हुआ, स्ट्रॉन्ग हुआ और ऊपर से कलर्स का यह आधारभूत शो रहा है तो मुझे लगता है मैं एक बार तो चांस जरूर दूंगी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है, न ही कोई एक भी सिग्नल मिला है और न ही किसी ने इस सीरियल को लेकर मुझसे बात की है तो कुछ पता नहीं है. अगर मौका मिलेगा मैं जरूर करूंगी अपनी डेट्स को मैनेज करके, क्योंकि मैं इतना शूट तो करती भी नहीं हूं. 'मोलक्की' में मेरा किरदार बहुत स्ट्रॉन्ग है और इम्पोर्टेन्ट है, लेकिन फिर भी मुझे 17-18 दिन ही शूट करने को मिलता है और 'कुंडली भाग्य' भी मैं 2-3 दिन से ऊपर नहीं करती हूं तो मुझे वह 12-13 दिन मिल जाते हैं. वैसे भी मेरी आदत है की मैं हफ्ते में एक-दो दिन की छुट्टी ले लेती हूं अपनी जिंदगी जीने के लिए और शुरू से ही मेरा बना हुआ है कि मैं संडे छुट्टी लेती हूं, क्योंकि बच्चों के साथ समय बिताना भी जरूरी है. साथ ही हमारा प्रोडक्शन हाउस भी बहुत ही सपोर्टिव है. मुझे याद है उन दिनों मैं 'कुमकुम भाग्य' में बहुत बिजी चल रही थी, जब मेरे पास आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' आई. एक महीने बाद आउटडोर शूट का प्लान था और मैंने प्रोडक्शन से बात की तो उन लोगों ने मेरे लिए बहुत आराम से समय निकाल दिया और 20 दिन 'कुमकुम भाग्य' का शूट करके मैं फिल्म की शूट के लिए आउटडोर निकल गई. बालाजी प्रोडक्शन हाउस मेरे लिए परिवार जैसा है.

Advertisement

सीरियल 'कुन्डली भाग्य' और सीरियल 'मोलक्की' में सुप्रिया शुक्ला का किरदार एकदम ऑपोजिट है. एक तरफ सरला मां हैं जो पॉजिटिव किरदार है और दूसरी तरफ प्रकाशी देवी है जो नेगेटिव किरदार हैं. पॉजिटिव किरदार करने पर फैन्स का जितना प्यार मिलता है उतनी ही नफरत निगेटिव किरदार निभाने पर झेलनी पड़ती है. इस पर सुप्रिया शुक्ला ने कहा, "जब एकता ने मुझे बताया की मोलक्की में मेरा जो किरदार है वह निगेटिव शेड वाला है तब मैं बहुत ही एक्साइटेड हो गई और यह किरदार मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग वाला रहा है, क्योंकि उस समय मैं सरला का किरदार भी निभा रही थी जो पिछले 7 सालों से बहुत ही प्रॉमिनेंट पॉजिटिव कैरेक्टर रहा है. हालांकि, मैं निगेटिव किरदार पहले भी  निभा चुकी हूं, लेकिन वह इतना पॉपुलर नहीं रहा है और उसके बाद इतना पॉजिटिव किरदार निभाने के बाद तो मुझे कभी लगा ही नहीं की कोई मुझे ऐसा निगेटिव किरदार देगा. मैं बालाजी का शुक्रियअदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे सरला के साथ साथ प्रकाशी के जैसा निगेटिव किरदार दिया. यह मेरे लिए भी सरप्राइसिंग है की ऐसा निगेटिव कैरेक्टर करने के बाद भी मुझे सोशल मीडिया में कभी भी गाली-वाली नहीं पड़ी है, वरना मैं तो तैयार थी की लोग मुझे बहुत गालियां देंगे और बुरा भला बोलेंगे. एक परफॉर्मर होने के नाते यह मुझे अचीवमेंट लगता है. जब फैन्स मुझे बोलते हैं कि वह प्रकाशी देवी से नफरत करते हैं, लेकिन सुप्रिया जी से बहुत प्यार करते हैं. लोगों को मेरे दोनों तरह के किरदार पसंद आ रहे हैं, यह जानकार मुझे खुशी होती है और मुझे लगता है की मैंने कुछ अचीव किया है."

Advertisement

मोलक्की फेम प्रियल ने बताया गोवा में लॉकडाउन के चलते शूटिंग में आ रही दिक्कतें

सुप्रिया कर चुकी हैं कई फिल्में
सुप्रिया शुक्ला ने 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 ईडियट्स', 'मम्मी पंजाबी', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें टीवी सीरियल्स से पहचान मिली है. एकता कपूर के सीरियल्स 'कुमकुम भाग्य' और 'कुन्डली भाग्य' से सुप्रिया शुक्ला को बहुत प्यार मिला है. सुप्रिया शुक्ला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आजकल सुप्रिया शुक्ला ने रील्स की दुनिया में भी कदम रख दिया दिया और रील्स को वह खूब एन्जॉय भी कर रही हैं. उन्होंने कहा, "रील्स बनाने के लिए मैं अपनी को-एक्टर श्रद्धा जायसवाल का शुक्रिया करना चाहूंगी जो सीरियल मोलक्की में मेरी क्राइम पार्टनर है. श्रद्धा तो बहुत पहले से रील्स बना रही थी. कई बार उसने मुझे अपने साथ रील्स बनाने के लिए कहा और मैं मना कर देती थी, क्योंकि मुझे लगता था की मेरे बच्चे मुझे जज करने लगेंगे. लेकिन एक दिन उसने मुझे पकड़ ही लिया तो मैंने उसे कहा की कोई रीटेक नहीं होगा और हमने एक ही टेक में पहला रील बनाया जो संयोग से फेमस भी हो गया. फिर धीरे-धीरे मुझे भी उसके साथ मजा आने लगा रील्स बनाने में. मेरी छोटी वाली बेटी तो देखकर थोड़ी हिचकिचाई और बड़ी वाली बेटी बोली की मम्मी अगर आपको रील्स बनाने में थोड़ी सी भी खुशी मिलती है तो कोई हर्ज नहीं है."

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement