scorecardresearch
 

चाइल्ड आर्ट‍िस्ट बनकर शुरू किया अशनूर कौर ने सफर, फिल्मों में मारी एंट्री, शानदार बीते 15 साल

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कई सारे चाइल्ड एक्टर रोल किए हैं. अब वो काफी बड़ी हो गई हैं. टीवी के बाद अशनूर फिल्मों में कदम रखने वाली हैं, उनकी नई फिल्म किसको पता था बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. अशनूर ने सास बहू बेटियां को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें की हैं.

Advertisement
X
अशनूर कौर का सास बहू बेटियां टीम के साथ इंटरव्यू
अशनूर कौर का सास बहू बेटियां टीम के साथ इंटरव्यू

जी टीवी के सीरियल 'झांसी की रानी: लक्ष्मी बाई' में पांच साल की 'प्राची' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर अब काफी बड़ी हो गई हैं. अशनूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई सारे आईकॉनिक रोल प्ले किए हैं. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में छोटी नायरा का रोल अशनूर ने ही निभाया था. उसके बाद से, अशनूर अपने करियर में काफी आगे आ गई हैं. वो कलर्स के टीवी शो 'सुमन इंदोरी' में सुमन का मेन रोल निभा रही हैं.

अब टीवी सीरियल में मेन लीड का रोल निभाने के बाद, अशनूर फिल्मों में भी आने वाली हैं. उनकी नई फिल्म 'किसको पता था' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अशनूर ने इसी बीच सास बहू बेटियां के साथ एक इंटरव्यू किया जहां उन्होंने ढेर सारी बातें की. 

अशनूर की 15 साल की बेमिसाल जर्नी

अशनूर ने अपनी बातचीत में बताया कि सास बहू बेटियां ने ही उनकी लाइफ का पहला इंटरव्यू लिया था. उन्होंने अपनी 15 साल की जर्नी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी अबतक की जर्नी काफी अच्छी रही है, उन्हें वो सब मिला है जो एक एक्टर को चाहिए होता है. ऑडियंस का प्यार, नाम और इतने मौके मिलने पर वो काफी खुश हैं और अपने अभी तक के सफर से खुश हैं. 

Advertisement

अशनूर ने आगे कहा कि उन्हें एक्टिंग करना पसंद है और वो रोज उसे करती हैं. उन्हें रोज काम करने का मौका मिलता है. वो शुक्रगुजार और खुशकिस्मत है कि उन्हें ये मौका मिला है. और अब वो उम्मीद करती है कि उनके फैंस को उनकी फिल्म में भी उनका काम पसंद आएगा. 

अशनूर का अभी तक का सबसे पसंदीदा किरदार

अशनूर ने आगे अपने फेवरेट किरदार के बारे में भी बताया जो उन्होंने अभी तक निभाया है. उन्होंने बताया कि वैसे तो उन्हें उनके सभी किरदार पसंद हैं, लेकिन उन्हें पटियाला बेब्स की मिनी का किरदार काफी पसंद है क्योंकि वो उससे काफी रिलेट करती हैं. इसके अलावा उनका नया किरदार सुमन, जो सुमन इंदोरी सीरियल से है उन्हें काफी पसंद है. और अब उनकी नई फिल्म का किरदार श्रेया उनका सबसे पसंदीदा किरदार बन गया है. 

अशनूर का फिल्म एक्सपीरियंस

अशनूर ने इसके बाद अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी ये फिल्म एक लव ट्राएंगल है, जिसमें काफी सारा थ्रील मौजूद है. उनका कहना है कि ये फिल्म एक टिपिकल थ्रि‍लर नहीं है, इसमें कई सारे ट्विस्ट शामिल हैं जो कोई भी आसानी से सोच नहीं पाएगा. 

अशनूर ने इसके बाद बताया कि उनकी फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रायपुर में हुई है. फिल्म के दौरान वो घायल भी हो गई थीं, लेकिन उन्होंने जैसे तैसे करके अपना काम किया और फिल्म पर असर नहीं पड़ने दिया. ये पहला मौका था जब अशनूर अपने माता पिता के बिना किसी सेट पर मौजूद रहीं. इस फिल्म में आठ दिन पहले ही कास्ट की गई थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए अपने आप को तैयार करने में ज्यादा समय नहीं मिल पाया था.  

Advertisement

अंत में अशनूर ने अपने वायरल 'गोपी बहन' वाली रील पर भी बात की. उन्होंने बताया कि लोगों ने उनको मेसेज कर करके ये रील को दोबारा नए अंदाज में बनाने पर जोर दिया. लोगों ने उन्हें टैग करके इस रील के बारे में पूछा था कि क्या वो वही छोटी बच्ची है जो रील में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि वो बस छह साल की थीं जब उन्होंने सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में काम किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement