scorecardresearch
 

KKK11: अर्जुन बिजलानी संग आस्था गिल ने रीक्रिएट किया 'प्यार हुआ इकरार हुआ' सॉन्ग

'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर अर्जुन बिजलानी ने सिंगर आस्था गिल के साथ आइकॉनिक सॉन्ग 'प्यार हुआ इकरार हुआ' को री-क्रिएट किया. इसका वीडियो 'झांसी की रानी' फेम अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर रिएक्ट भी किया है.

Advertisement
X
आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी
आस्था गिल, अर्जुन बिजलानी

टीवी सेलेब्स जैसे अर्जुन बिजलानी, अनुष्का सेन, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, विशांल सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई 6 मई को साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंचे हैं. ये सभी स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए यहां आए हैं. ये सभी 11 कंटेस्टेंट्स शो जीतने की होड़ में हैं. जबसे ये लोग केपटाउन पहुंचे हैं, तभी से सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज लगातार पोस्ट कर रहे हैं. फैन्स को अपडेट दे रहे हैं. 

अनुष्का ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर अर्जुन बिजलानी ने सिंगर आस्था गिल के साथ आइकॉनिक सॉन्ग 'प्यार हुआ इकरार हुआ' को री-क्रिएट किया. इसका वीडियो 'झांसी की रानी' फेम अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर रिएक्ट भी किया है. अनुष्का सेन ने लिखा, 'देखो, देखो'. वीडियो में आस्था गिल और अर्जुन बिजलानी काले रंग की छतरी के नीचे सॉन्ग को री-क्रिएट करते नजर आ रहे हैं. अनुष्का सेन ने यह वीडियो शूटिंग के बीच बनाया है.  

अनुष्का सेन ने शेयर किया वीडियो स्क्रीनशॉट

बता दें कि 'डीजे वाले बाबू' सिंगर आस्था गिल सभी कंटेस्टेंट्स के साथ घुल-मिल गई हैं. अनुष्का सेन और अर्जुन बिलानी के साथ इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है. ये सभी सितारे तीन हफ्तों से साथ हैं. अर्जुन बिजलानी ने आस्था गिल की तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखी थी. अर्जुन ने लिखा, "इस महिला की आवाज शानदार है और इनका सोल भी बहुत सुंदर है. हमेशा चमकती रहो माय गर्ल. और हां, मैं तुम्हें एक चीज के लिए कभी माफ नहीं करूंगा और तुम इसके बारे में बखूबी जानती हो."

Advertisement

राहुल वैद्य ने अनुष्का सेन को कहा- सुलझा हुआ बच्चा, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

रोहित शेट्टी कर रहे शो होस्ट
'खतरों के खिलाड़ी 11' की अगर बात करें तो इसे रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. सेलेब्स ने जितने भी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, किसी में भी रोहित शेट्टी नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में फैन्स बेसब्री से फिल्ममेकर का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि टीवी पर यह शो जुलाई 2021 में टेलिकास्ट किया जाएगा. हालांकि, डेट्स अभी तक सामने नहीं आई हैं.

 

Advertisement
Advertisement