scorecardresearch
 

'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी के नए सीरियल का नया लुक आया सामने

अर्जुन बिजलानी छोटे पर्दे पर एकता कपूर के नए शो परदेश में है मेरा दिल के साथ कमबैक कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'नागिन' में रितिक का किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले अर्जुन बिजलानी एकता कपूर के नए शो 'परदेस में है मेरा दिल' के साथ कमबैक कर रहे हैं

हाल ही में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसका कैप्‍शन है  "C u guys soon on #pardesmeinhaimeradil @starplus.",. इसमें वह अपने नए सीरियल की शूटिंग कर रहे हैं. वीडियो में अपने नए अवतार  में रितिक काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. वीडियो में फॉर्मल लुक में अर्जुन बिजलानी स्लो मोशन में चलते हुए क्या खूब नजर आ रहे हैं.

 

C u guys soon on #pardesmeinhaimeradil @starplus soon.😁😁

A video posted by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

 

इसके पहले अर्जुन 'नागिन' सीरियल में अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते दर्शकों के बीच खूब चर्चा में रहे हैं . फिलहाल 'नागिन' के सीजन 2 का ट्रेलर आ गया है, इस बार अर्जुन इसका हिस्‍सा नहीं है. आपको बता दें कि इस अर्जुन के नए सीरियल को देखकर कहीं न कहीं आपको शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' की याद जरूर आएगी क्योंकि इसकी कहानी इस फिल्म से मिलती-जुलती है. इस शो में 'मधुबाला' फेम दृष्टि धामी लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement