टीवी सीरियल 'नागिन' में रितिक का किरदार निभाकर मशहूर हुए अर्जुन बिजलानी के बेटे ने उन्हीं के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन का बेटा अयान अभी सिर्फ डेढ़ साल का है और खबर है कि वह जल्द ही टीवी पर डेब्यू करने वाला है.
अयान की कब, कहां और कैसे टीवी पर एंट्री होगी, इसका जवाब हमारे पास है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि अर्जुन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा' के नौवें सीजन का हिस्सा हैं और इस शो के आने वाले एक स्पेशल सेगमेंट में सभी कंटेस्टेंट को अपने किसी एक फेमिली मेंबर के साथ डांस करना है.
तो फिर क्या था, अर्जुन ने इस स्पेशल परफॉमेंस के लिए अपने नन्हें बेटे को चुना और 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'तू जो मिला' पर डांस करने का फैसला किया. बता दें कि अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपने बेटे की क्यूट तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं.
बेटे के साथ अर्जुन का ये परफॉमेंस देखना वाकई काफी मजेदार होने वाला है. एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अर्जुन ने बताया कि 2 साल का होते ही वह बेटे को डांस क्लासेज ज्वॉइन कराने वाले है.