scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show से अर्चना का BTS वीडियो, जूही चावला संग डांस करने पर हुईं नर्वस

हाल ही में एक्ट्रेस ने शो से एक और बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इस हफ्ते की स्पेशल गेस्ट जूही चावला भी नजर आ रही हैं. अर्चना के इस फनी वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया बीटीएस वीडियो
  • कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी जूही चावला
  • जूही संग अर्चना ने किया डांस

अर्चना पूरण सिंह, पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा हैं. वे सोशल मीडिया पर शो के बिहाइंड द सीन्स वीडियोज शेयर करती हैं. अर्चना शो में कंटेस्टेंट्स संग तो एंजॉय करती ही हैं साथ ही वे गेस्ट्स संग भी मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शो से एक और बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इस हफ्ते की स्पेशल गेस्ट जूही चावला भी नजर आ रही हैं. अर्चना के इस फनी वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं.

कीकू का मजाकिया रिहर्सल

कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स वीडियो का प्रॉपर डोज अर्चना अपने फैंस को देती हैं. सेट से हालिया वीडियो जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वो करीब साढ़े चार मिनट का है. वीडियो में किकू शारदा और सुदेश लहरी रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. दोनों का डांस देख अर्चना हंसी नहीं रोक पा रही हैं. सुदेश को तो वे डांस ना करने की सलाह भी दे रही हैं.

 

जूही संह अर्चना का डांस 

इतने में वहां जूही चावला आ जाती हैं. पिंक आउटफिट में जूही चावला का लुक बहुत प्यारा लग रहा है. एक्ट्रेस हमेशा की तरह रिफ्रेशिंग नजर आ रही हैं. जूही पहले तो सुदेश-किकू संग डांस करती नजर आती हैं इसके बाद वे अर्चना संग भी डांस करती हैं. जूही जहां एक तरफ हमेशा की तरह रिफ्रेशिंग और ब्यूटिफुल लग रही हैं वहीं दूसरी तरफ अर्चना पूरण सिंह ये सुनकर घबराई नजर आ रही हैं कि उन्हें जूही संग डांस करना पड़ेगा. वे घुंघट की आड़ में गाने को सलेक्ट करती हैं और उसपर जूही संग परफॉर्म करती हैं.

Advertisement

सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या'

शो में आ रहे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स

कपिल शर्मा शो एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स का भरपूर मनोरंजन करता नजर आ रहा है. शो में एक से बढ़कर एक गेस्ट्स आ चुके हैं. अब तक शो में अक्षय कुमार, अजय देवगन, गोविंदा, सैफ अली खान, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र और कंगना रनौत जैसे स्टार्स शामिल हो चुके हैं. शो की कास्ट में इस बार जरा बदलाव किया गया है साथ ही ऑडियंस भी अब कोरोना से जुड़े नॉर्म्स को फॉलो करते हुए सेट का हिस्सा बन पा रहे हैं. हमेशा की तरह ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement