एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में परमानेंट गेस्ट हैं. उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो से जुड़े थे. सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से अर्चना पूरन सिंह ट्रेंड हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जब सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तब अर्चना को फूलों के गुलदस्ते मिले थे. क्या थी इसकी वजह, चलिए जानते हैं.
जब अर्चना पूरन सिंह को मिले थे गुलदस्ते, सिद्धू से है कनेक्शन
द कपिल शर्मा शो के रविवार एपिसोड में खुद अर्चना ने इसका खुलासा किया था. शो में अर्चना ने कहा था कि जब सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ बनाया गया था तब उन्हें कई सारे गुलदस्ते और बधाई के मैसेज मिले थे. दरअसल, शो में कपिल शर्मा नेहा कक्कड़ से इंडियन आइडल 12 में सोनू कक्कड़ के उन्हें रिप्लेस करने के बारे में पूछते हैं.
करियर को फिर से ट्रैक पर ला रहीं Shweta Tiwari , रियलिटी शोज से फोटोशूट्स तक सुर्खियों में छाए
जवाब में नेहा कहती हैं- देखो सारा कुर्सी का खेल है. जब कुर्सी छोड़कर जाओ ना तो अपने ही बंदे को छोड़कर जाना चाहिए. क्यों अर्चना मैम. अर्चना कहती हैं- अगर सिद्धू इस बात को फॉलो करते तो ये सीट उन्होंने मेरे लिए नहीं छोड़ी होती. इसके बाद कपिल कहते हैं सिद्धू अपने काम में बिजी थे. इसलिए वो इस शो में वापस नहीं आने वाले थे.
जब अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो में सिद्धू से कम फीस मिलने पर उठाया था सवाल
तब अर्चना ने कहा- मुझे इतने फूलों के गुलदस्ते आए हैं. मुबारक हो अर्चना मैम. क्योंकि सिद्धू पंजाब कांग्रेस चीफ बन गए. फैंस ने अर्चना को बधाई दी क्योंकि सिद्धू अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों में काफी बिजी हो गए थे. इसका मतलब द कपिल शर्मा शो में अर्चना सिद्धू की वापसी की चिंता किए बिना बनी रहेंगी.
खैर सिद्धू के इस्तीफे के बाद अब लोग अर्चना की कुर्सी पर खतरा बताकर मीम्स वायरल कर रहे हैं. इस पर अर्चना का भी रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी कुर्सी मजबूती से संभाल रखी है.