द कपिल शर्मा शो में बवाल मचने वाला है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि फिल्म सर्कस की टीम कॉमेडी शो में आने वाली है. आप सभी हंस हंसकर लोटपोट होने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि शो का जो प्रोमो सामने आया है वो इसकी झलक दिखा देता है. कपिल शर्मा शो पर जब सर्कस की टीम पहुंची तो एक मजेदार वाकया भी हुआ.
अर्चना पूरन सिंह ने मांगा काम?
शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह डायरेक्टर रोहित शेट्टी से उन्हें अपनी मूवी में कास्ट नहीं करने की शिकायत कर रही हैं. अर्चना पूरन सिंह कहती हैं- बोल बच्चन मूवी के बाद तुमने मुझे कास्ट करना बंद कर दिया. इसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने कहा- रणवीर की मां के किरदार के लिए हमने आपका ही नाम सोचा था. इसके आगे रोहित शेट्टी अपनी बात पूरी करते उससे पहले बीच में उन्हें टोकते हुए कपिल शर्मा बोले- अरे वो हीरोइन सोच रही हैं. इस बात को सुन ऑडियंस और गेस्ट सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. रणवीर सिंह अर्चना के कपड़ों पर कमेंट करते हुए कहते हैं- कपड़े भी मेरे ही पहने हुए हैं.
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein aa rahi hai #Cirkus ki team karne dhamaal, jisse weekend hoga aur bhi kamaal! ❤️😎 @KapilSharmaK9 @sumona24 #RohitShetty @RanveerOfficial @Asli_Jacqueline #poojahedge @varunsharma90 #tkss pic.twitter.com/LLudD8Llpi
— sonytv (@SonyTV) December 13, 2022
सर्कस की टीम करेगी एंटरटेन
ये प्रोमो काफी मजेदार है. फुल ऑन एनर्जी और धमाल से भरा ये प्रोमो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस एपिसोड ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. कपिल शर्मा शो में सर्कस की टीम के आने से माहौल खुशनुमा हो गया है. रणवीर सिंह अपने फुल फॉर्म में नजर आएं. सर्कस की टीम इन दिनों प्रमोशन में बिजी है. फिल्म की पूरी कास्ट एग्रेसिव मोड में प्रमोशन कर रही है. हर दूसरे रियलिटी शो में सर्कस की टीम नजर आ रही है.
बात करें फिल्म सर्कस की तो, ये 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी मूवी में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का गाना करंट लगा वायरल हो रहा है. देखना होगा फिल्म को देखकर लोग कैसे रिएक्ट करते हैं.