scorecardresearch
 

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा को बचाने पहुंचे अनुज, बच्चों से मिटेगी वनराज की दूरी?

Anupamaa Spoiler Alert: अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अनुपमां की मुश्क‍िल साफ देखी जा सकती है. आने वाले एप‍िसोड में रोहन अनुज शाह के घर आ जाता है और अनुपमा को चोट पहुंचाने की कोश‍िश करता है. पढ़ें स्पॉयलर...

Advertisement
X
अनुपमां
अनुपमां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा पर रोहन का हमला
  • अनुपमा को बचाने पहुंचे अनुज
  • नंद‍िनी पर बा का तंज

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमां में पिछले दिनों वनराज (सुधांशु पांडे) और अनुपमा (रुपाली गांगुली) के रिश्ते में अनुज शाह (गौरव खन्ना) की एंट्री ने कई ट्व‍िस्ट लाए. अब जब बच्चों के खातिर अनुपमा, अनुज से दूरी बनाने का फैसला ले चुकी है, तो क्या उन्हीं बच्चों के लिए अनुपमा को वापस अनुज का सहारा लेना पड़ेगा.  

अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अनुपमा की मुश्क‍िल साफ देखी जा सकती है. आने वाले एप‍िसोड में रोहन अनुज शाह के घर आ जाता है और अनुपमा को चोट पहुंचाने की कोश‍िश करता है. लेक‍िन खुशक‍िस्मती से अनुज अनुपमा को बचाने आ जाते हैं. 

Bigg Boss 15 में शॉकिंग ट्विस्ट, मिड-वीक एलिमिनेशन में बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

नंद‍िनी पर बा का फूटा गुस्सा 

बाद में बा यह सब देखकर गुस्से में आ जाती हैं और अनुपमा-वनराज की बेटी नंद‍िनी पर घर में मुसीबत लाने की वजह बताती हैं. वह कहती हैं कि त्यौहर के मौके पर नंद‍िनी ने यह सब बखेड़ा खड़ा कर दिया है. नंद‍िनी के बारे में बा के मुंह से यह बात सुनकर अनुपमा और वनराज कैसे रिएक्ट करेंगे, क्या अपने बच्चों के साथ वनराज की दूर‍ियां मिटेंगी, यह जानने के लिए शो देखना पड़ेगा. 

Advertisement

KBC13: अमिताभ को 'बच्चन' सरनेम कैसे मिला? बिग बी ने बताया अपने नाम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

पिछले एप‍िसोड का रिकैप 

पिछले एप‍िसोड में आपने देखा कि अनुपमा वनराज से दोनों बच्चों नंद‍िनी और समर की परेशानी के बारे में बताती हैं. वनराज यह सुनकर गुस्से में आ जाते हैं कि उनके बच्चे उन्हीं से मुंह मोड़कर बैठे हैं. इस बीच समय रोहन के साथ लड़ाई कर बैठता है. वह अनुज से रोहन के साथ अपनी गलतफहमियां दूर करने की मदद मांगता है. रोहन बहुत भड़क जाता है और समर की मां अनुपमा को चोट पहुंचाने की सोचता है. 

 

Advertisement
Advertisement