एक्ट्रेस अल्पना बुच टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. शो में वो वनराज शाह (सुधांशु पांडे) की मां के रोल में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शो के टीम मेंबर्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अल्पना के पति ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- अनुपमा की अमेजिंग टीम के साथ मेरी पत्नी अल्पना का बर्थडे. अच्छे लोग...अच्छी वाइब्स.
टीम के साथ अल्पना ने दिया पोज
फोटो में अल्पना, रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और बाकी स्टार्स के साथ पोज दे रही हैं. सामने टेबल पर केक भी रखा हुआ है. सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी स्टार्स को शो के कैरेक्टर्स की ड्रेसेज में देखा जा सकता है.
शो की बात करें तो पहले शो में अल्पना अनुपमा (रुपाली गांगुली) के सास थीं. वनराज और अनुपमा पति-पत्नी थे. हालांकि, शादी के 25 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद वनराज ने काव्या से शादी कर ली. अब अल्पना शो में काव्या (मदालसा शर्मा) की सास हैं. वो एक स्ट्रिक्ट सास हैं जो अपनी बहू को इंसल्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
मॉर्डन ब्राइडल लुक में Jannat Zubair की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस
पिंक बिकिनी में Rakhi Sawant ने फ्लॉन्ट किया बॉडी टैटू, वायरल हुई पोस्ट
इन दिनों शो में अनुज कपाड़िया का ट्रैक चल रहा है. अनुज कपाड़िया अनुपमा के कॉलेज का दोस्त है. अब अनुपमा और अनुज साथ में बिजनेस करने वाले हैं. अनुपमा और अनुज को साथ काम करते हुए देख घर के कई लोग नाखुश हैं. अल्पना का कैरेक्टर भी अनुपमा और अनुज की दोस्ती और साथ काम करने के फैसले से खुश नही है.