Anupamaa 16 december written update: एपिसोड की शुरुआत में किंजल से अनुज पूछती है कि क्या वह ठीक हैं कुछ चाहिए तो नहीं. अनुज कहते हैं कि मैं अब ठीक हूं. तोषु से कहते है अब घर वापस जाना चाहिए क्योंकि किंजल तुम्हारा इंतजार कर रही होगी. वहीं सबकी चिंता करते हुए अनुपमा तोषु को स्वीटी के लिए बर्गर देती है और अनुज को काढ़ा बना कर भी देती हैं. लेकिन अनुज पीने से इनकार करते हुए कहते हैं मैंने अपने जीवन में कभी भी यह नहीं पिया क्योंकि मुझे इससे बहुत नफरत लेकिन अनुपना कहतीं है यह तो आपको पीना ही पड़ेगा.
अनुज मुंह बनाते है. वहीं दोनों की मस्ती शुरु हो जाती है. अनुपमा काढ़ा पिलाने के लिए अनुज के पीछे-पीछे दौड़ती हैं. बचते बचाते अनुज एक बच्चे की तरह इधर-उधर भागते रहते हैं लेकिन अनुपमा उन्हें ड्रिंक देने के लिए पीछे पड़ी रहती हैं. लेकिन अनुज के पास कोई चारा नहीं बचता और वह हारकर उसे पी ही लेते हैं. एक बार में अनुज सारा पी जाते हैं अनुपमा उन्हें स्वाद बदलने के लिए एक टॉफ़ी देती है.
Film Wrap: 20 दिसंबर को कटरीना-विक्की का वेडिंग रिसेप्शन!, ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट का खुलासा
मन ही मन अनुज अनुपमा को हंसता हुआ देख खुश होते रहते हैं. अनुज सोचते है कि अनुपमा उनसे कभी कुछ नहीं छुपाती है इसलिए उन्हें मालविका के बारे में अनुपमा से कुछ भी नहीं छुपाना चाहिए . अनुज बताना भी चाहते हैं और अनुपमा जानना भी.
जैसे ही वह बताने जाते हैं दरवाजे की घंटी बजती है और अनुपमा सोचती है कि जीके को घर वापस आ जाना चाहिए. दूसरी ओर, समर और नंदू अपने वार्म अप सेशन कर रहे होते हैं. तब ही दोनों का रोमांस शुरु हो जाता है, नंदु को देख समर उनके चेहरे पर से बाल हटाते हैं और तुरंत उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं. तब ही नंदु पूछती हैं कि वह अचानक शादी के बारे में क्यो सोच रहे हैं, दरअसल समर के दिमाग के शादी की ख्याल बहुत से दिनों था.
वनराज की प्लानिंग से परेशान काव्या
वहीं दूसरी ओर वनराज अनुपमा और अनुज को पार्टी के लिए बुलाते हैं. घर में वनराज तैयार हो रहे होते हैं और काव्या से कहते हैं कि वह ब्लैक कोट में और हैंडसम लगता हूं. में हमेशा काला टीका लगाती थी ताकि किसी की नजर न लगे खास कर की लड़कियों की बुरी नजर की. काव्या को वनराज की बातों से लगता है कि पार्टी में जरूर कुछ गड़बड़ होने वाली है. दूसरी ओर अनुज को तैयार होने में अनुपमा मदद करती हैं और खुद भी ब्लैक साड़ी में काफी खूबसूरत लगती हैं.
महंगे रिसॉर्ट को देखकर अनुज शॉक हो जाते हैं कि वनराज ने इतना रॉयल रिसोर्ट कैसै बुक कराया. उसके बाद पूरा परिवार पार्टी में पहुंचता है. आगे देखना होगा इस रॉयल पार्टी के पीछे वनराज की क्या चाल है.