भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी स्टूडेंट जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर फैंस के बीच कंफ्यूजन अब भी बरकरार है. बिग बॉस में जहां ये बतौर कपल नजर आएं, तो वहीं शो के खत्म होते ही आपस में दूरी बना ली. इतना ही नहीं अनूप ने शो के बाद बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला जसलीन की कन्यादान तक का ऐलान भी किया था.
सोशल मीडिया पर बुधवार को अचानक जसलीन और अनूप ट्रेंड करने लगे. दरअसल जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. कोई यूजर कहता 'कभी गर्लफ्रेंड, कभी स्टूडेंट', वहीं कोई कहता कि 'आप हमें सफाई क्यों दे रहे हो कि वो आपकी स्टूडेंट है..'
जसलीन को अनूप जलोटा ने बताया अपना 'स्टूडेंट'
बता दें, जसलीन और अनूप अपने रिश्ते की वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हैं. हालांकि इस बार हुई ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए अनूप जलोटा ने आजतक से बात की. 'इसलिए चर्चा में हूं क्योंकि हमारी फिल्म आई है. आज ही 6 अलग डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है. तो इसलिए वो वीडियो प्रमोशन के मकसद से पोस्ट किया गया है. रही बात ट्रोलिंग की, तो मैंने कोई कॉमेंट पढ़ा ही नहीं है. मेरी और जसलीन के रिलेशनशिप के बारे में बता दूं, वो मेरी स्टूडेंट है. इस फिल्म में भी वो मेरी शिष्य ही बनी है. इससे ज्यादा कोई बात है ही नहीं. बिग बॉस एक एंटरटेनमेंट शो था, जहां आप मस्ती करते हैं, कुछ रियल तो होता नहीं है.
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना की बहन को नहीं मिल सका ICU बेड, हुई मौत
भजन गीत गाता हूं, तो साधु बन जाऊं
क्योंकि मुझे भजन सम्राट की उपाधि मिली है, तो इसका मतलब लोग यही निकालते हैं कि मेरे हाथ में कमंडल होना चाहिए, मुझे धोती पहन, बड़ी-बड़ी मालाएं लगाकर इस संसार से बैराग ले लेना चाहिए. मैंने खुद को कभी साधु कहा ही नहीं. यहां इमेज जो है, वो लोग अपने आप ही बना लेते हैं. मैं तो बस काम में परफेक्शन देने की कोशिश में रहता हूं'.
ICU बेड के करते रहे मिन्नतें, रेमडेसिविर के लिए भटके, फिर भी नहीं बचे तारक मेहता फेम एक्टर के पापा
ट्रोलिंंग से फर्क नहीं पड़ता- अनूप जलोटा
'बिग बॉस में लोगों ने हमें बहुत पसंद किया. क्या मैंने अंदर जाकर कोई छिछोरापन किया? मैं जैसा बाहर था, वैसा ही वहां भी रहा. यही रियल मैं हूं. मजेदार बात यह है कि मुझे अभी तक किसी कॉमेंट, ट्रोलिंग का फर्क ही नहीं पड़ा. न मैंने बिग बॉस करने से पहले शो देखा था और न ही खुद के शो को कभी देखा. बात यह है कि मेरे पास इतना फालतू वक्त नहीं कि मैं शो देखूं. मेरा योगा क्लास, मेरी रियाज, मेरी लर्निंग, बुक रीडिंग यह सब मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं तो बस 1-2 महीने के पेड हॉलीडे पर गया और शो खत्म होते ही वापस लौट आया। फिर बुलाएंगे.. मैं चला जाऊंगा.
जसलीन का कन्यादान करूंगा
बिग बॉस से वापस आने के बाद क्या किसी ने मुझे जसलीन के साथ पब्लिक प्लेस में देखा. क्या मैं जुहू चौपाटी में उसे लेकर घूम रहा था ? या फिर क्या हम क्लबिंग या पार्टी कर रहे थे? कहीं तो देखा होता? आप यकीन मानिए, जब बिग बॉस से घर आया, तो मेरी मां पूछती हैं जसलीन कौन है? यह एंटरटेनमेंट की दुनिया है, लोगों को मजे लेने दीजिए.
मेरे परिवार वाले बहुत परेशान थे. उन्हें भी शक होने लगा था कि मेरा जसलीन के साथ अफेयर है. जब मैं बाहर आया तो खास उनके साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेस की, जहां जसलीन के पिताजी को भी बुलाया था.जहां हम दोनों ने मिलकर यह बात कही थी कि जसलीन का कन्यादान हम मिलकर करेंगे. अब कुछ रह गया क्या कहने को?