टेलीविजन के कई लोकप्रिय अभिनेता हैं जिनके लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है और प्यार उससे बढ़कर. इन दिनों अब लोग ऐसे पार्टनर को चुन रहे हैं, जिनकी उम्र भले ही उनसे छोटी या बड़ी हो, लेकिन उनकी बॉन्डिग, कमाल की केमिस्ट्री और एक-दूसरे को समझते हैं. आज हम ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी की है और दोनों बेहद ही शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. इस लिस्ट में सुयश राय संग कृष्णा मर्चेंट सहित अन्य शामिल हैं.
सुयश राय-किश्वर मर्चेंट
सुयश राय और किश्वर मर्चेंट जो लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे दोनों ने शादी करके अपनी लाइफ को नया मोड़ दिया. दोनों ने 16 दिसंबर, 2016 को सात फेरे लिए थे. आपको बता दें सुयश पत्नी किश्वर मर्चेंट से आठ साल छोटे हैं.
संकेत भोसले-सुगंधा मिश्रा
संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की शादी 26 अप्रैल, 2021 को हुई है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. संकेत सुगंधा से चार साल छोटे हैं. दोनों ने लॉकडाउन के बीच शादी की जिसके कारण घर के लोग ही शामिल हो पाए.
हर्ष लिम्बाचिया-भारती सिंह
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया एक कॉमेडी शो के सेट पर मिले थे, जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. कपल 3 दिसंबर, 2017 को अपने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे. उम्र की बात करें तो भारती सिंह पति हर्ष से लगभग ढाई साल बड़ी हैं.
जय भानुशाली और माही विज
टेलीविजन के लोकप्रिय होस्ट जय भानुशाली एक पार्टी के दौरान अपनी पत्नी माही विज से मिले थे. नवंबर 2011 में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. उनके फैंस को शायद यह नहीं पता होगा कि जय अपनी पत्नी माही से दो साल छोटे हैं.
प्रिंस नरूला-युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. जब प्रिंस को पहली ही नजर में युविका से प्यार हो गया और युविका ने उन्हें बाद में पसंद किया. दोनों 12 अक्टूबर, 2018 को शादी के बंधन में बंधे. बहुत लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि प्रिंस युविका से सात साल छोटे हैं.
कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने जुलाई 2013 में कश्मीरा शाह से शादी की. शादी से पहले यह कपल एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहा था. आपको बता दें कृष्णा पत्नी कश्मीरा से 11 साल छोटे हैं. कृष्णा और कश्मीरा दो लड़कों के माता-पिता भी हैं, जिन्होंने सरोगेसी के जरिए उनका स्वागत किया.
करणवीर बोहरा-टीजे सिद्धू
टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा ने टीजे सिद्धू से बेंगलुरुमें शादी रचाई थी, जहां उनका परिवार और दोस्त शामिल थे. एक्टर अपनी पत्नी से ढाई साल छोटे हैं और अब उनकी तीन बेटियां हैं.
अंगद बेदी और नेहा धूपिया
10 मई 2018 के दिन नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने शादी करके सभी फैंस को हैरान कर दिया था. कपल ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने परिवार वालों के सामने दिल्ली के गुरुद्वारे में सात फेरे लिए. शादी के 6 महीने बाद नेहा और अंगद ने बेटी मेहर का स्वागत किया. आपको बता दें नेहा धूपिया अपनी पति अंगद बेदी से 2 साल बड़ी हैं.