कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का अपकमिंग शो धमाकेदार होने वाला है. शो में दिग्गज सितारे जो नजर आने वाले हैं. म्यूजिक जगत के बड़े सितारों से कपिल शर्मा का शो सजने वाला है. कपिल के शो में भजन सम्राट अनूप जलोटा शिरकत करेंगे. उनके साथ सिंगर शैलेंद्र सिंह, सुदेश भोंसले भी नजर आएंगे.
कपिल शर्मा शो में लेजेंड्स संग सजेगी महफिल
कपिल ने इस धमाकेदार शो की एक झलक इंस्टा पर शेयर की है. इसमें सभी मेहमान म्यूजिकल जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. अनूप जलोटा हारमोनियम बजाते हुए गाना रहे हैं. सुदेश भोंसले गुनगुना रहे हैं. राज साहब सेक्सोफोन बजा रहे हैं. अनूप जलोटा के साथ बैठीं अर्चना पूरन सिंह वीडियो बना रही हैं. कपिल शर्मा सभी को अपने फोन में कैप्चर करते हुए उन्हें इंट्रोड्यूस करा रहे हैं.
मां बनने के बाद क्या फिल्मों से ब्रेक लेंगी Priyanka Chopra? 'Jee Le Zara' से हो सकती हैं बाहर!
अनूप जलोटा ने कपिल शर्मा शो की कास्ट और बाकी सितारों संग इंस्टा पर फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- कपिल के शो में पार्टिसिपेट कर मजा आया. इस फोटो में अनूप जलोटा के साथ सुदेश लहरी, अर्चना पूरन सिंह, शैलेंद्र सिंह, भारत ओझा, सुदेश भोंसले, कपिल शर्मा, मीनू सिंह, नताशा अग्रवाल नजर आ रही हैं.
अनूप जलोटा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ऑफ्टर शूट की मस्ती को दिखाया गया है. सुदेश लहरी अपने फनी अंदाज में सभी मेहमानों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. अब फैंस को इंतजार है इस एपिसोड के ऑनएयर होने का. कपिल शर्मा शो की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर उनका स्टैंडअप कॉमेडी शो 28 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. शो के कई ट्रेलर अभी तक रिलीज किए गए हैं. जिन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाया हुआ है.