
अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अपन रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं. दोनों की बॉन्डिंग रिलेशनशिप गोल्स देती है. अंकिता और विक्की को शनिवार को दिवाली पार्टी में देखा गया था. यहां दोस्तों के साथ उनकी मौज-मस्ती और विक्की के साथ उनका प्यार भरा लम्हा देखने को मिला.
मरून साड़ी में अंकिता का गॉर्जियस लुक
अंकिता ने इस दिवाली पार्टी की फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. मरून साड़ी में अंकिता कमाल की लग रही थीं. उन्होंने अपने प्लेन मरून साड़ी के साथ हेवी नेकलेस पहना था और ओपन हेयर कर, क्लासी लुक दिया था. दिवाली पार्टी में अंकिता का ये फैशनेबल अंदाज शानदार रहा.
ब्लू साड़ी-माथे पर बिंदी, शादी की खबरों के बीच छाया Katrina Kaif का ट्रेडिशनल लुक
विक्की-अंकिता का KISS
लुक्स की बात तो हो गई, अब पार्टी में अंकिता और विक्की को रोमांटिक मोमेंट भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है. उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अंकिता और विक्की जैन, किस करते दिखे. पार्टी के बीच दोनों का यह खूबसूरत पल वायरल हो रहा है.

मन्नत लौटे आर्यन, सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं Shah Rukh Khan
टी-20 मैच के लिए दुबई गई थीं अंकिता
अंकिता और विक्की कुछ दिनों पहले दुबई गई थीं. वे यहां टी-20 वर्ल्ड कप मैच देखने पहुंचे हुए थे. अंकिता ने स्टेडियम से अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे. तिरंगा लहराते भारत को चियर करती अंकिता की ये तस्वीरें वायरल हुई थीं.
अंकिता लोखंडे के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों पवित्र रिश्ता 2 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी पेयरिंग शाहीर शेख के साथ रखी गई है. शो में अर्चना के किरदार में अंकिता को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं. पवित्र रिश्ता 2 को भी फैंस का प्यार मिल रहा है.