scorecardresearch
 

KBC 13: बिग बी ने शेयर किया पहला Promo , कहा- 'वापस आ रहे हैं'

बिग बी सिर्फ फिल्मों के ही लेजेंड्री एक्टर नहीं हैं, बल्कि टीवी की दुनिया में भी वे सफल होस्ट्स में से एक हैं. उन्होंने अपने पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति गेम शो से ये साबित भी किया है. अब बिग बी केबीसी के नए सीजन के साथ फिर से हाजिर होने जा रहे हैं. बिग बी ने हाल ही में इस शो का पहला प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी का पहला प्रोमो आउट
  • बिग बी ने शेयर किया प्रोमो
  • जल्द शुरू हो सकता है केबीसी 13

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन कभी ना थकने का अभिप्राय बन चुके हैं. एक्टर काफी सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहते हैं. इसमें फिल्मों से अलग टीवी और विज्ञापन के उनके काम भी शामिल रहते हैं. बिग बी सिर्फ फिल्मों के ही लेजेंड्री एक्टर नहीं हैं, बल्कि टीवी की दुनिया में भी वे सफल होस्ट्स में से एक हैं. उन्होंने अपने पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति गेम शो से ये साबित भी किया है. अब बिग बी केबीसी के नए सीजन के साथ फिर से हाजिर होने जा रहे हैं. बिग बी ने हाल ही में इस शो का पहला प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया है.

बिग बी ने शेयर किया पहला प्रोमो

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो केबीसी 13 का पहला प्रोमो वीडियो है. इसमें एक गांव की कहानी दिखाई गई है. गांव के स्कूल की मरम्मत के लिए 25 लाख रुपयों की जरूरत है. गांव वाले काफी विचार-विमर्श करते हैं मगर ये राशि नहीं इकट्ठा कर पाते हैं. ऐसे में एक दिन टीवी पर अमिताभ बच्चन केबीसी को लेकर डिटेल्स शेयर कर रहे होते हैं. उसी दौरान लोगों के मन में खयाल आता है कि केबीसी ही वो रास्ता है जहां ज्ञान के सहारे एक मोटी रकम हासिल की जा सकती है और स्कूल का निर्माण किया जा सकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान मिलता रहे. बिग बी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'वापस आ रहे हैं  .. KBC पे...'.

Advertisement

 

इस दिन शुरू हो सकता है केबीसी 13

शो को लेकर पहले से ही फैंस हमेशा की तरह काफी एक्साइटेड हैं. केबीसी 13 के ऑन एयर होने की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि ये शो 23 अगस्त से शुरू किया जा सकता है. मगर इसे लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. केबीसी 12 लॉकडाउन फेज के दौरान शूट किया गया था और इस बार भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. मगर शो की सबसे बड़ी ताकत खुद अमिताभ बच्चन हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ उनका इंटरैक्शन और हंसी-मजाक फैंस का दिल जीत लेता है.

राहुल वैद्य-दिशा परमार की संगीत सेरेमनी, अली गोनी-विंदू दारा सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस

कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं बिग बी

वहीं बिग बी के पास इस समय कई सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. वे पहले से ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे इमरान हाशमी संग फिल्म चेहरे में नजर आएंगे. अजय देवगन संग एक बार फिर से अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म मेडे में दोनों की जोड़ी नजर आएगी. इसके अलावा वे झुंड और गुडबॉय फिल्म का भी हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement