महानायक अमिताभ बच्चन बतौर मेजबान टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में अक्सर अपनी हाजिरजवाबी से लोगों को गुदगुदा देते हैं.
हाल में उन्होंने एक एपिसोड में खुलासा किया कि कैसे दो छिपकलियां उनके जीवन के लिए भाग्यशाली साबित हुईं. शो के सेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शो में उत्तराखंड से आईं एक प्रतिभागी शीला गुप्ता ने अमिताभ को बताया कि चूंकि उन पर एक छिपकली टपक गई थी, इसीलिए वह 'केबीसी' की 'हॉट सीट' तक पहुंच पाईं. यानी उनके अनुसार, छिपकली उनके लिए भाग्यशाली रही.
अमिताभ ने प्रतिभागी की इस अजीबोगरीब बात पर चुटकी ली और कहा कि एक सुहावनी सुबह में वह उठे तो उन्हें होटल के कमरे में अपनी बगल में दो छिपकलियां सोती मिलीं, यही वजह है कि वह आज 'केबीसी' के मेजबान हैं.