महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि देश में खेल का माहौल बेहतरी की ओर बढ़ रहा है. अमिताभ खुद तो खेल प्रेमी हैं ही, उनके एक्टर बेटे अभिषेक बच्चन भी गेम्स में काफी रुचि रखते हैं. जिसके चलते अभिषेक ने फुटबॉल और कबड्डी की टीमें भी खरीदी हैं.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, 'अभिषेक 'आईएसएल' में शामिल हैं. 'फुटबॉल इंडियन सुपर लीग' में उन्होंने चेन्नई एफसी की टीम खरीदी है. भारत में खेल का माहौल बदल रहा है.
अभिषेक प्रो कबड्डी लीग की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम और फुटबॉल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की चेन्नई टीम के मालिक हैं. हाल ही में प्रो कबड्डी लीग के दौरान अमिताभ, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ अपनी टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' का उत्साह बढ़ाने के लिए जयपुर भी पहुंचे थे.T 1594 - Abhishek comes into ISL, the Indian Super League for Football, buys into Chennai FC .. the world of sport changeth in India !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 28, 2014