
टीवी एक्टर अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के नाम एक पोस्ट लिखी है. दरअसल, दिवंगत एक्टर की पहली डेथ एनिवर्सरी आने वाली है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सुशांत का नाम ट्रेंड हो रहा है. 'ट्रस्टिंग एसबीआई चीफ 4 एसएसआर' के हैशटैग से कई ट्वीट्स हैं. ऐसे में अली गोनी ने सोशल मीडिया पर फैन्स की सराहना करते हुए पोस्ट शेयर की है.
अली गोनी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
अली गोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है, "करीब एक साल होने को आया है जब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था, लेकिन आज तक एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब फैन्स ने उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड न किया हो. यह कमाया था सुशांत ने." बता दें कि सुशांत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. सुसाइड का केस बना था. वह 34 साल के थे और केस सीबीआई को सौंप दिया गया था. अगस्त 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को केस सौंपने का निर्णय लिया था.

सुशांत की बहन श्वेता ने लिखी पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया है कि भाई के निधन को एक साल होने को आया है और वह सॉलिटरी रिट्रीट में जा रही हैं. वह पूरा जून पहाड़ों में बताएंगी. वहां, इंटरनेट या मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. भाई को गुजरे हुए एक साल होने को आया है, ऐसे में हम सभी शांति में समय बिताना चाहते हैं और श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से पहले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा कुछ ऐसा, हो गए ट्रोल
इसके साथ ही श्वेता ने फैन्स को प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है. सभी को मजबूत बने रहने के लिए कहा है. श्वेता ने बताया है कि भाई के प्रति सभी का प्यार देख परिवार खुश होता है और दिल को सुकून मिलता है. शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी केस की छानबीन के तहत हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए हैं.