scorecardresearch
 

बॉलीवुड डेब्यू को तैयार Aly Goni, गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के नक्शेकदम पर चले एक्टर

अली को एक फिल्म ऑफर हुई है. एक्टर जल्द ही साल 2022 में बॉलीवुड डेब्यू करते नजर आएंगे. गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के नक्शेकदम पर अब अली ने चलने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
अली गोनी
अली गोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 में डेब्यू को तैयार अली
  • पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी जेैस्मिन
  • 'बिग बॉस 14' का अली रहे हिस्सा

पिछले दो साल एक्टर अली गोनी के लिए काफी शानदार रहे हैं. अली कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रहे हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में आने के बाद गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग 'तेरा सूट' हिप-हॉप सॉन्ग किया. आखिरी बार इन्हें मौनी रॉय संग 'जोड़ा' गाने में देखा गया. इसके बाद से ही अली काम के मामले में काफी छिपे हुए नजर आ रहे हैं. अली का मानना है कि दिखने के नाम पर वह कुछ भी, कभी भी नहीं कर सकते हैं. वह उन्हीं चीजों को करने में भरोसा रखते हैं, जिनसे उनके काम को पहचान मिले. अली एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में थे. एक ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश में, जिससे दर्शकों के बीच वह अपनी पहचान बना सकें. काम की सराहना हो सके. 

अली करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू
सूत्र के मुताबिक, अली को एक फिल्म ऑफर हुई है. एक्टर जल्द ही साल 2022 में बॉलीवुड डेब्यू करते नजर आएंगे. गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के नक्शेकदम पर अब अली ने चलने का फैसला लिया है. जैस्मिन भसीन जल्द ही पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग जैस्मिन पूरी कर चुकी हैं. फिल्म में वह गिप्पी ग्रेवाल संग कास्ट हुई हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो अली गोनी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. साल 2022 एक्टर के लिए काफी व्यस्त होने वाला है. पीपिंगमून ने अली को इस मामले में कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इसके अलावा टीवी फ्रेंचाइजी में भी अली को एक लीड रोल ऑफर हुआ है, लेकिन जैसा कि अली ने पहले ही कहा कि वह काम के नाम पर कुछ भी, कहीं भी न करने में ही यकीन रखते हैं. वह केवल पुख्ता प्रोजेक्ट्स में ही काम करने को लेकर दिलचस्पी रखते हैं.

Advertisement

अली गोनी ने लिया ट्विटर से ब्रेक, बहन को लेकर यूजर्स ने कहीं निगेटिव बातें

अली ने एक इंटरव्यू में कहा था, "टीवी शोज का मुझे ऑफर मिल रहा है. मैं ऑडियन्स के बीच केवल दिखने के लिए काम नहीं करना चाहता हूं, इसलिए मैंने वह ठुकरा दिया. मैं उन प्रोजेक्ट्स को करना चाहता हूं जो मुझे एक्साइट करें. सेट पर मैं जाने के लिए उत्सुक रहूं. ऑडियन्स पर मेरा किरदार इम्पैक्ट डाल सके. स्टोरी में जो रोल मुझे मिले वह पावरफुल हो. हालांकि, मेरे लिए स्क्रीन टाइम मायने नहीं रखता. इसलिए मैं आजकल एक ऐसे ही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा हूं जो मुझे अच्छा लगे." 

 

Advertisement
Advertisement