बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हमेशा से ही हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती आई हैं. इस बार वैलेंटाइन के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को सरप्राइज दे डाला है. दरअसल, ऋचा चड्ढा ने तीन महीनों में करीब 15 किलो वजन कम किया है. खुद की फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फोटोशूट भी कराया है. इसके अलावा ऋचा, बॉयफ्रेंड अली फजल संग शादी के बंधन में बंधने को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं.
ऋचा ने शेयर किया वीडियो
ऋचा ने जो वैलेंटाइन पर पोस्ट की है, उसमें वह एक कार्ड बोर्ड पर लिखा नजर आ रहा है, "अबकी बार, प्यार ही प्यार". ऋचा ने इसके साथ ही वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी शुरुआत एक ऐसे सीन से थी, जहां वह कहती नजर आईं कि हर दिन हम एक्ट्रेसेस को कैमरा फेस करना पड़ता है जो कि काफी मुश्किल होता है. शूट के दौरान खाने-पीने में काफी गड़बड़ होती है. इसके अलावा एक्ट्रेसेस को काफी संघर्ष भी करना पड़ता है. आपकी सक्सेस, हार, पब्लिक अपीयरेंस, आप सेल्फ मेड हैं या सेल्फ पेड हैं, कुछ मैटर नहीं करता. हर किसी के पास आपके लिए एक अलग सलाह होती है.
ऋचा आगे कहती नजर आईं कि लोग कहते हैं आपने वजन कम कर लिया. आपने वजन बढ़ा लिया, लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी ज्यादा अच्छी चीजें हैं, जिनपर हम बात कर सकते हैं. आप एक फिल्म को बनाने में पूरी मेहनत करते हैं. इसमें आप अपनी सैनिटी खोते हैं, हेल्थ पर ध्यान नहीं देते, फिर भी वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती है. आपकी पूरी मेहनत जीरो हो जाती है. जब लोग आपको ट्रोल करते हैं तो उनका कहना होता है कि यह तो आपकी इंडस्ट्री का पार्ट है. लोगों पर अब मैंने ध्यान देना बंद कर दिया है, क्योंकि मैं समझ चुकी हूं कि खुद पर ध्यान दो. मेरी बॉडी जो हर छह महीने में बदल रही है. मैं अपने सभी स्कार्स और सभी सेल्स को अपनाती हूं. यह मरते हैं और दोबारा जन्म लेते हैं. मैं इन्हें अपनाती हूं और खुद को भी.
गुड न्यूज! जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं Ali fazal-Richa Chadha, ढूंढ रहे हैं वेडिंग वेन्यू
ऋचा ने वीडियो शेयर करते हुए दमदार कैप्शन लिखा है. ऋचा लिखती हैं, "कुछ ऐसा पोस्ट कर रही हूं जो सभी को अच्छा नहीं लगेगा. मैं गहरी, सूक्ष्म और महीन बात को देख रही थी. मुझे फर्क नहीं पड़ता कॉमेंट्स और लाइक्स से. सभी इसके बारे में बात करना चाहते होंगे, लेकिन सच में मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता. सोचने वाली बात है कि लोगों के लिए रोमांस का मतलब केवल दूसरे से प्यार करना ही रह गया है, मुझे लगता है कि यह खुद से प्यार करना भी हो सकता है."