scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: नोरा फतेही-दिशा पाटनी संग फॉरेन टूर पर जाएंगे अक्षय कुमार, है किस बात का डर?

अक्षय कुमार जब-जब कपिल शर्मा शो पर आते हैं, लोग ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाते हैं. अपकमिंग शो का प्रोमो देखकर भी लोग जोर-जोर से हंसने पर मजबूर हो गए हैं. प्रोमो में अक्षय, अर्चना पूरन सिंह से अपनी एक टेंशन शेयर करते दिखे. जानते हैं कि 4 एक्ट्रेसेज संग टूर पर जा रहे अक्षय को किस बात की टेंशन है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, नोरा फतेही
अक्षय कुमार, नोरा फतेही

द कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार, सोमन बाजवा, नोरा फतेही, मौनी रॉय और दिशा पाटनी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आने वाले हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो गया है,  जिसमें सभी स्टार्स कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

अक्षय को है इस बात का डर 
अक्षय कुमार जब-जब कपिल शर्मा शो पर आते हैं, लोग ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाते हैं. अपकमिंग शो का प्रोमो देखकर भी लोग जोर-जोर से हंसने पर मजबूर हो गए हैं. प्रोमो में अक्षय कुमार, अर्चना पूरन सिंह से अपनी एक टेंशन शेयर करते दिखे. अक्षय, अर्चना पूरन सिंह से कहते हैं, 'मुझे भी एक टेंशन है.' अर्चना पूरन सिंह उनसे पूछती हैं कि  'क्या?'.  

अर्चना पूरन सिंह के पूछने पर अक्षय कहते हैं, 'मुझे इस बात की टेंशन है कि मेरे साथ 4 हीरोइन जा रही हैं फॉरेन टूर पर. मुझे आपने आपको दुख दिखाना है घर पे. अगर आप खुशी-खुशी घर लौटे, तो बेटा अगला शो कभी नहीं होगा.' अपनी बात कहने के बाद अक्षय कपिल से कहते हैं,  'तू तो शादी शुदा है. तू तो जनता है ये बात को.' अक्षय कुमार के पूछने पर कपिल कहते हैं, 'चलो छोड़ो ये बात क्या करना.' कपिल का जवाब सुनने के बाद सबकी हंसी छूट जाती है. 

Advertisement

डेट पर बिल नहीं देती नोरा
अक्षय कुमार के बाद कपिल शर्मा नोरा को लेकर दिलचस्प बात शेयर करते हैं. कपिल, अर्चना पूरन सिंह को बताते हैं कि 'आपको पता है अर्चना जी नोरा ने अभी मीडिया में एक बयान दिया कि अगर लड़का-लड़की साथ में डेट पर जाते हैं, तो उस डेट पर जो भी बिल आए वो लड़के को देना चाहिए.' कपिल की बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, 'दुनिया बदल गई है. अब महिलाएं पे कर रही हैं.' इस पर नोरा कहती हैं, 'आप कर सकती हैं लेकिन मैं नहीं कर रही हूं. 

द कपिल शर्मा शो का अपकमिंग प्रोमो देखने के बाद फैंस शो देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement