भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़ना पसंद करती हैं और वे फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश में लगी रहती हैं. मोनालिसा के साथ कभी-कभी उनके हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत भी फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं. दोनों की आपस में बॉन्डिंग काफी कूल है और फैंस को कपल की ये बात काफी रास भी आती है. रोज डे के मौके पर कपल ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें पुष्पा ट्विस्ट भी है.
विक्रांत सिंह राजपूत ने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल पुष्पा मूवी का एक रोमांटिक सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे विक्रांत पुष्पा की स्टाइल में मोनालिसा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायलॉग्स पर कपल लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं. कपल का ये फनी रोमांटिक वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. वीडियो के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि- 'हैपी रोज डे ... #trending #reel #reelitfeelit #pushpa #fan'
वैसे वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. ऐसे में फैंस तो यही एक्सपेक्ट करेंगे कि कपल हर रोज ऐसे ही नए फनी वीडियोज से फैंस को सरप्राइज करें. विक्रांत और मोना की बात करें तो कपल ने साल 2017 में शादी की थी. कपल की शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं.
डायन के रोल में मोनालिसा
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा पिछली बार टीवी सीरियल नजर में डायन का रोल प्ले करती दिखाई पड़ी थीं. फैंस अक्सर उन्हें वापस डायन के रोल में देखना चाहते हैं. इसके अलवाा वे कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई हैं. वहीं पुष्पा मूवी की बात करें तो अल्लू अर्जुन की इस मूवी ने देशभर में धमाल मचा रखा है. कमाई के मामले में इस मूवी ने मुश्किल समय में बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए हैं.