scorecardresearch
 

KBC 2022: Aamir Khan करते थे दोस्तों की फिल्मों का प्रमोशन, सुनकर Amitabh Bachchan ने कर दी ये शिकायत

केबीसी के अलावा आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनकी हीरोइन करीना कपूर खान होंगी. अद्वैत चौहान ने फिल्म का निर्देशन किया है. 11 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है. इसके क्लैश अक्षय कुमार की मूवी 'रक्षा बंधन' से होगा.

Advertisement
X
आमिर खान, अमिताभ बच्चन
आमिर खान, अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आमिर खान, केबीसी पर एक स्पेशल मेहमान का साथ देने पहुंचने वाले हैं. शो प्रोमो में वह बता रहे हैं कि कैसे वह ट्विटर पर ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं कर पाते हैं.

आमिर-अमिताभ ने की मस्ती 

प्रोमो में आमिर खान कहते हैं, 'अमित जी की बदौलत मैं ट्विटर पर था. लेकिन मुझसे कुछ ट्वीट नहीं होता है, पता नहीं क्या बात है. मेरे जितने दोस्त हैं उनकी जब फिल्में लगती हैं तो मैं ट्विटर पर सबकी फिल्में प्रमोट करता था. और कुछ नहीं करता था.' इसपर अमिताभ बच्चन उन्हें मुस्कुराते हुए देखते हैं और कहते हैं, 'इतनी फिल्मों का प्रचार करते हैं आप, हमारे केबीसी का प्रचार नहीं करते.'

अमिताभ की इस बात को सुनकर आमिर शर्मा जाते हैं. फिर वह कहते हैं, 'केबीसी को प्रचार की जरूरत कहां है.' इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं. इसके बाद वह कहते हैं, 'आमिर जी का प्यार ही हमारे लिए प्रचार है.'

आमिर खान का केबीसी 14 से एक और प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक वीडियो से जुड़ा सवाल उनसे पूछते नजर आ रहे हैं. अमिताभ, आमिर को एक वीडियो दिखाते हैं. वीडियो खत्म होने के बाद बिग बी, आमिर से पूछते हैं कि क्या उन्होंने इस वीडियो को देखा है. इसपर आमिर कहते हैं कि उन्हें वीडियो को दोबारा देखना है. इसके बाद दोबारा उन्हें वीडियो दिखाया गया. अमिताभ बच्चन सवाल पूछने ही वाली कि तभी आमिर ने उनसे एक बार वीडियो दिखाने के लिए कहा.

Advertisement

इसके बाद आमिर खान उठकर स्क्रीन के पास गए. उन्होंने कहा कि वह वीडियो को ध्यान से देखना चाहते हैं. इसपर अमिताभ उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं, 'जब तक पूरी तरह परफेक्शन नहीं होगा तब तक इनको तसल्ली नहीं होगी.' वीडियो एक अंत में आमिर अपनी सीट पर आकर अपनी साथी कंटेस्टेंट से कहते हैं- 'चलो.'

आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनकी हीरोइन करीना कपूर खान होंगी. अद्वैत चौहान ने फिल्म का निर्देशन किया है. 11 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है. इसके क्लैश अक्षय कुमार की मूवी 'रक्षा बंधन' से होगा.

 

Advertisement
Advertisement