scorecardresearch
 

'बिग बॉस-6' के घर में एंट्री करेंगी मॉडल मिंक

मॉडल और सेलिब्रिटी मिंक बरार अब बिग बॉस-6 में दिखने वाल हैं. अपने पिता की मौत की वजह से बिग बॉस-6 छोड़नेवाली मॉडल करिश्मा कोटक का स्थान लेंगी मिंक बरार.

Advertisement
X
मिंक बरार
मिंक बरार

मॉडल और सेलिब्रिटी मिंक बरार अब बिग बॉस-6 में दिखने वाली हैं. अपने पिता की मौत की वजह से बिग बॉस-6 छोड़नेवाली मॉडल करिश्मा कोटक का स्थान लेंगी मिंक बरार.

बॉलीवुड की कुछ फिल्‍मों में अपना अभिनय दिखाने वाली मिंक कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के साथ बदसलूकी के मामले को लेकर विवादों में आई थी.

मिंक ने बॉलीवुड में 'प्यार का तराना' फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. मिंक स्वर्गीय अभिनेता देवानंद की खोज हैं, जिन्हें देवानंद ने अपनी फिल्म में ब्रेक दिया था.

कलर्स चैनल की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि लगभग चार हफ्तों तक बिग बॉस-6 में रहने के बाद करिश्मा अब प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहेंगी. इसकी वजह करिश्मा कोटक के पिता का लिवर सिरोसिस अकस्मात निधन होना बताया गया है.

Advertisement
Advertisement