scorecardresearch
 

महाभारत के धृतराष्‍ट्र की नजर अब बॉलीवुड पर

टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में राजा धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनूप सिंह ठाकुर अब फिल्मोद्योग की ओर हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं.

Advertisement
X
अनूप सिंह ठाकुर
अनूप सिंह ठाकुर

टेलीविजन धारावाहिक 'महाभारत' में राजा धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनूप सिंह ठाकुर अब फिल्मोद्योग की ओर हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं. 'महाभारत' शनिवार को खत्म होने जा रही है. अनूप ने एक बयान में कहा, 'धारावाहिक (महाभारत) का प्रसारण जल्द बंद होने जा रहा है और अगर एक अंत होता है, तो शुरुआत भी हमेशा होती ही है. इसलिए मैं सच में फिल्मों में जाने का इच्छुक हूं.'

एक सूत्र की मानें तो उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मोद्योग से कुछ फिल्म प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उनकी नजर सिर्फ बॉलीवुड पर है.

अनूप ने कहा, 'मैं संजीदा भूमिकाएं करना चाहूंगा, विशेषकर मारधाड़ वाली. मैं प्रस्तुति-परक भूमिकाएं निभाना पसंद करूंगा और मैं उनके साथ पूरा न्याय करने की कोशिश करूंगा.' स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला 'महाभारत' शनिवार को खत्म होगा.

Advertisement
Advertisement