हर साल फैन्स को सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का इंतजार रहता है. इस साल दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. अगस्त महीने सलमान बिग बॉस का नया सीजन लेकर हाजिर हो गए.
इस सीजन शो में एक्टर, मॉडल और इन्फ्लुएंसर की भीड़ सी दिखाई दे रही है. इनमें से एक तान्या मित्तल हैं. शो शुरू हुए महज चार दिन हुए हैं, लेकिन हर ओर उनके नाम की चर्चा हो रही है.
कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना और बसीर अली जैसे सितारों के बीच तान्या हर दिन लाइमलाइट लूट रही हैं. इसकी वजह है उनके बयान हैं. शो में तान्या हर दिन अपने बयानों से लोगों को चौंका रही हैं.
अब उन्होंने कहा कि वो शो में 800 साड़ियां लेकर आई हैं. हां, बिल्कुल सही सुना आपने 800. अपने फैसले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़े नहीं जा रही हूं.
मैंने तय किया है कि मैं हर दिन तीन साड़ियां पहनूंगी और दिनभर उन्हें बदलती रहूंगी. उन्होंने कहा कि वो गहने और एक्सेसरीज भी साथ लेकर आई हैं.
यही नहीं, तान्या अपनी सुरक्षा को लेकर भी बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कुंभ में उनके बॉडीगार्ड्स ने 100 लोगों की जान बचाई थी.वो हमेशा ही सेक्योरिटी के साथ चलना चाहती हैं.
लग्जरी लाइफ के अलावा तान्या ने शो पर अपनी वेडिंग प्लानिंग भी रिवील की. उन्होंने कहा कि शो से निकलने के बाद अलगे साल वो शादी कर लेंगी.