तीन महीने के लंबे समय बाद टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत अपने घर पटना वापस आ गईं है. लॉकडाउन में वे जिस गांव में फंस गई थी वह उनके घर से महज 4 घंटे की दूरी पर है. लेकिन इसके बावजूद रतन ने लॉकडाउन में बाहर ना निकलने का फैसला लिया. वैसे बिना सुविधाओं के गांव में तीन महीने गुजारना रतन के लिए एक नया तजुर्बा था.
अब जब वे अपने घर आईं तो उन्होंने सबसे पहले खुद को सेल्फ क्वारनटीन किया. वे घर आते ही एक कमरे में बंद हो गई हैं. यहां वे 14 दिनों तक खुद को क्वारनटीन में रखेंगी. रतन ने वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी है.
पटना आने के बाद रतन खुश तो हैं लेकिन वे गांव को भी मिस कर रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें गांव की ताजी हवा की याद आ रही है. यहां शहर में वैसा माहौल नहीं है.
बता दें घर लौटकर भी रतन अपने परिवार वालों से मिल नहीं पाईं है. बाहर से आने के कारण उन्होंने एहतियातन ये कदम उठाया है. वे उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही हैं. उन्होंने लोगों को भी यही संदेश दिया कि लोग इस समय खुद को जिम्मेदार बनाएं और कोरोना से बचने के हर नियमों का पालन करें. सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखें.
रतन राजपूत ने इससे पहले गांव में अपने आखिरी डिनर का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने आखिरी दिन बिहार के फेमस डिश लिट्टी चोखा बनाया.