छोटे पर्दे का बड़ा रियलिटी शो कहे जाने वाले ‘रतन का रिश्ता’ में रविवार को तय हो जाएगा कि टीवी की मशहूर अदाकारा रतन राजपूत शो के आखिर में बचे तीन संभावित दूल्हों में से किसे अपना वर चुनती हैं.
मनोरंजन चैनल इमेजिन पर 30 मई से दिखाए जा रहे रियलिटी शो ‘रतन का रिश्ता’ में 16 कुंवारों ने हिस्सा लिया था जिसमें से अब केवल तीन, दीपक पंडित, अनुपम सिंह और अभिनव शर्मा ही स्वयंवर के मैदान में बचे हैं जिनमें से किसी एक को रतन अपना वर चुनेंगी.
रतन ने कहा, ‘मैं पहले से ही अपना फैसला ले चुकी हूं लेकिन इस निर्णय में कुछ आशंकाएं भी है, ऐसा हो भी क्यों ना, आखिरकार यह मेरे जीवन का फैसला है. मैं महज शादी भर नहीं करना चाहती हूं बल्कि मैं इस शादी से खुश भी रहना चाहती हूं जो कि मेरे लिए काफी मायने रखता है.’
गौरतलब है कि टीवी धारावाहिक ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही किजौ’ में लाली का पात्र निभाने के चलते मशहूर हुई रतन ने इमेजिन पर दिखाए जाने वाले स्वयंवर के रियलिटी शो में राखी सावंत और राहुल महाजन के बाद खुद को इससे जोड़ा है.