1988 में आए टीवी शो 'महाभारत' के एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, पंकज ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के यूं अचानक जाने से उनके परिवार के साथ-साथ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
पंकज धीर ने 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाया था. इस रोल को निभाकर उन्हें घर-घर में पहचान मिली और वो फेमस हो गए थे. आज भी उन्हें कर्ण के रूप में ही याद किया जाता है. पंकज धीर के निधन से फैंस सदमे में हैं. किसी के लिए इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. इस बीच हम 'महाभारत' शो के अन्य सितारों को भी याद कर रहे हैं.
'महाभारत' में अर्जुन का रोल निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने पंकज धीर को याद किया है. फिरोज को असल जिंदगी में भी अपने किरदार अर्जुन के नाम से ही जाना जाता है. 68 साल के हो चुके फिरोज अब छोटे पर्दे से दूर हैं. वो छोटे शोज करते हैं. उन्हें पिछली बार फराह खान के व्लॉग में पंकज धीर और पुनीत इस्सर संग देखा गया था. उनके बेटे जिबरान खान ने 2024 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. तब फिरोज की खुशी देखने लायक थी.
एक्टर गजेन्द्र चौहान ने 'महाभारत' में युधिष्ठिर का रोल निभाए था. घर-घर में फेमस गजेन्द्र को पिछली बार 2022 में आई फिल्म 'शेर गुज्जर' में देखा गया था. वो छोटे पर्दे से दूर हैं. पंकज धीर समेत पुनीत इस्सर और फिरोज खान संग उनकी दोस्ती आज भी है.
'महाभारत' में द्रौपदी का रोल निभा चुकीं रूपा गांगुली अब एक जानी-मानी राजनेता हैं. 58 साल की रूपा गांगुली ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. हालांकि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में वह अभी भी एक्टिव हैं. इस साल सितंबर में रूपा के एक्स हसबैंड ध्रुव बनर्जी की बनाई फिल्म 'रघु दकत' रिलीज हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने काम किया था.
दुर्योधन का किरदार निभाकर फेमस हुए 'महाभारत' एक्टर पुनीत इस्सर 66 साल के हो चुके हैं. आज भी वह बिल्कुल पहले जैसे ही हैं. जवानी के दिनों में पुनीत मर्शियल आर्ट्स किया करते थे. अब भी वह यही करते हैं. पुनीत इस्सर इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में दर्शन कुमार संग देखा गया था.
'महाभारत' में एक और प्रसिद्ध किरदार शकुनी मामा थे. इस किरदार को एक्टर गुफी पेंटल ने बखूबी निभाया था. अफसोस 5 जून 2023 को गुफी का निधन हो गया. वह 78 साल के थे.
'महाभारत' में भगवान कृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज अब 62 साल के हो चुके हैं. साल 2024 में नीतीश ने अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज पर उन्हें प्रताड़ित करने जैसे बड़े आरोप लगाए थे. इस दौरान वो खूब सुर्खियों में रहे. नीतीश आज भी थिएटर प्ले में भगवान कृष्ण का रूप धारण कर परफॉर्म करते हैं.
मुकेश खन्ना ने 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल निभाया था. इसके बाद उन्हें भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के रोल में भी देखा गया. मुकेश खन्ना अब इंडस्ट्री की विवादित पर्सनैलिटी में से एक हैं. 67 साल के मुकेश अक्सर बेबाकी से अपनी राय इंटरनेट पर शेयर करते हैं. उन्हें पिछली बार गुजराती फिल्म 'विश्वगुरु' में देखा गया था.
एक्टर प्रवीण कुमार ने भीम का रोल 'महाभारत' में निभाया था. वह एक्टर के साथ-साथ हैमर और डिस्कस थ्रोअर भी रहे. उन्होंने बीएसएफ में भी बतौर सैनिक काम किया था. 2013 में एक्टिंग छोड़ प्रवीण ने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया. फरवरी 2022 में 74 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था.