scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेबाक बयान, सुपरहिट गानों के सरदार, लेकिन मैरिड लाइफ पर चुप्पी रखते हैं दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ
  • 1/10

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख‍ियों में हैं. क‍िसान बिल को लेकर कंगना रनौत के साथ उनकी ट्विटर वॉर ने हर किसी का दिल जीत लिया है. आज 6 जनवरी को दिलजीत दोसांझ अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए उनके प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ जानें जिनपर एक्टर अक्सर चुप्पी साध जाते हैं. 

दिलजीत दोसांझ
  • 2/10

दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को दोसांझ कलां, पंजाब के जालंधर जिले में हुआ था. उनके प‍िता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज के कर्मचारी थे और उनकी मां सुखविंदर कौर एक होममेकर. दोसांझ कलां में पूरा बचपन गुजारने के बाद वे पर‍िवार समेत लुध‍ियाना आ गए थे. 

दिलजीत दोसांझ
  • 3/10

उन्हें बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी. जब वे स्कूल में थे तभी से स्थानीय गुरुद्वारों में दिलजीत कीर्तन में हिस्सा लेते थे. और ऐसे शुरू हुआ उनका सिंगिंग कर‍ियर. दिलजीत को उनकी एक्ट‍िंग से पहले उनके पंजाबी गानों के लिए जाना जाता है. 

Advertisement
दिलजीत दोसांझ
  • 4/10

उनकी पहली एल्बम थी 'Ishq Da Uda Ada'.यह 2004 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी दूसरी एल्बम दिल रिलीज हुई. तीसरी एल्बम स्माईल के रिलीज के बाद दिलजीत काफी पॉपुलर हो गए. फिर इश्क हो गया, चॉकलेट और फिर सिंग्लस- भगत सिंह, नो टेंशन, पावर ऑफ ड्यूएट्स, डांस विद मी आए. उन्होंने अपनी छठीं एल्बम द नेक्स्ट लेवल हनी सिंह के साथ कोलाबोरेशन में रिलीज की थी. इसमें 9 गाने थे जो कि काफी पॉपुलर हुए थे. 

दिलजीत दोसांझ
  • 5/10

दिलजीत दोसांझ ने 2011 में मेनस्ट्रीम पंजाबी फिल्मों में एंट्री ली. उन्होंने लायन ऑफ पंजाब फिल्म में लीड रोल दिया गया. फिल्म तो चल नहीं पाई पर इसका गाना लख 28 कुड़ी दा सुपरहिट साबित हुआ. वहीं BBC की रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह के साथ दिलजीत का ट्रैक अमेर‍िका के ऑफिश‍ियल एश‍ियन डाउनलोड चार्ट में नंबर 1 रहा. 

दिलजीत दोसांझ
  • 6/10

2012 में रिलीज दिलजीत की फिल्म जट एंड जूलियट पंजाबी फिल्मों में उनके कर‍ियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है.  2013 में दिलजीत का नया गाना प्रॉपर पटोला रिलीज हुआ. रैपर बादशाह द्वारा कंपोज यह गाना बेहद सुपरहिट रहा और आज भी है.

दिलजीत दोसांझ
  • 7/10

उनके अन्य सुपरहिट गानों में नचदी दे, भगत सिंह, जट भूखदा फ‍िरे, गोलियां, सूरमा, सेल्फी, होला होला, पट‍ियाला पेग, इश्क हाज‍िर है, फैज-ए-नूर, 5 तारा, डू यू नो, लैंबरगिनी, रात दी गेडी, जिंद माही, काइली एंड करीना समेत कई गाने शामिल हैं. इतने सारे हिट गाने देने वाले दिलजीत को सुपरहिट गानों के सरदार कहना गलत नहीं होगा.  
 

दिलजीत दोसांझ
  • 8/10

बॉलीवुड में दिलजीत ने फिल्म तेरे नाल लव हो गया से सिंगिंग में एंट्री ली थी. उन्होंने इस फिल्म के पी पा पी पा गाने को गाया था. वे इस म्यूजिक वीड‍ियो में भी नजर आए थे. उन्होंने 2016 में फिल्म उड़ता पंजाब फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म हिट रही थी और इसमें दिलजीत के किरदार को भी सराहना मिली थी. उड़ता पंजाब के बाद वे फिल्लौरी, वेलकम टू न्यू यॉर्क, सूरमा, अर्जुन पट‍ियाला में नजर आ चुके हैं. 

दिलजीत दोसांझ-क‍ियारा आडवाणी
  • 9/10

ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. इसके बाद दिलजीत गुड न्यूज फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए. फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर भी हैं. यह फिल्म हिट रही. अब तक दिलजीत हिंदी सिनेप्रमियों के बीच भी अपनी अलग पहचान बना चुके थे. उनकी आने वाली फिल्मों में सूरज पे मंगल भारी फिल्म है.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ
  • 10/10

प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दिलजीत खुलकर बात करते हैं, लेक‍िन अपनी शादी पर वे चुप्पी साध जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है और उनके एक बेटा है. खबरों की मानें तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, जिस वजह से उनके बारे में भी दिलजीत कभी जिक्र नहीं करते हैं. 

Photos: Diljit Dosanjh Instagram

Advertisement
Advertisement