ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा इन दिनों पत्नी संग विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के अलावा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है. हालांकि करण ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप के बीच करण मेहरा की उनकी को-स्टार हिमांशी पाराशर संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कई लोग हिमांशी और करण को लिंकअप कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स करण-हिमांशी की फोटोज पर निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं. करण मेहरा और हिमांशी एक पंजाबी टीवी सीरियल Maavan thandiyan chaavan में साथ काम करते हैं. वहां उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. फैंस उनकी जोड़ी को #KavNi कहते हैं.
स्क्रीन पर करण और हिमांशी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. शो में करण मेहरा पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. दोनों कलाकारों की पंजाब में तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
लेकिन जबसे निशा ने करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होने की बात कही है. तभी से हिमांशी पाराशर की करण संग तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. दोनों का अफेयर होने की भी चर्चा हो रही है.
इन आरोपों के चलते हिमांशी को ट्रोल किया जा रहा है. उनपर यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. करण ने अपने इंस्टा पर हिमांशी संग कई तस्वीरें साझा कर रखी हैं. पहले जहां इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटाते थे अब इन्हें लेकर दोनों एक्टर्स को ट्रोल किया जा रहा है.
करण हिमांशी संग शूटिंग की तस्वीरें भी साझा करते हैं. कुछ दिन पहले ही करण मेहरा ने सीरियल Maavan thandiyan chaavan का एक सीन पोस्ट कर लिखा था कि वे शूटिंग को मिस कर रहे हैं. वीडियो में वे हिमांशी संग नजर आ रहे थे. करण को कोरोना हुआ था इसलिए वे शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे थे.
अब करण और हिमांशी के अफेयर की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन करण ने मीडिया से बातचीत में किसी दूसरी लड़की से अपने संबंध होने की बात को सिरे से नकारा है.
निशा ने करण के अफेयर पर क्या कहा था?
निशा ने कहा था- सच है कि करण मेहरा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि करण का एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा है, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी. मैंने उन्हें सबूत दिखाये, तो उन्होंने एक्सेप्ट किया कि हां, मेरी लाइफ में एक लड़की है. मैं किसी से प्यार करता हूं और उसके साथ फिजिकल रिलेशन में हूं. वो लड़की दिल्ली से है. मेरे लिए यह बहुत बड़ा शॉक था.