एक्टर-पॉलिटीशियन किरण खेर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बेटे सिकंदर ने पोस्ट किया है. दरअसल, सिकंदर ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने मां किरण की एक झलक दिखाई.
अनुपम खेर भी इस वीडियो में नजर आए. वीडियो में सिकंदर खेर कहते नजर आए कि मैं इस समय अपने माता-पिता के साथ बैठा हुआ हूं. आप सभी मेरी मां और मिसेस खेर के पैरों की एक झलक देख रहे होंगे.
सिकंदर कैमरे को किरण की ओर घुमाते हैं, लेकिन उसमें केवल एक्ट्रेस के पैर ही नजर आ रहे हैं. सिकंदर मां से फैन्स को हाय बोलने के लिए कहते हैं. किरण खेर को वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक काउच पर लेटी नजर आ रही हैं. आराम कर रही हैं. किरण भी फैन्स को हेलो बोलती हैं और उनका शुक्रिया अदा करती हैं.
कुछ समय पहले किरण ने कहा था कि वह बेटे सिकंदर को शादी करते देखना चाहती हैं, क्योंकि वह कुछ ही महीनों में 41 के पूरे हो जाएंगे.
सिकंदर वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं पेरेंट्स के साथ बैठता हूं. आप सभी से थोड़ी देर में मुलाकात करता हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार और प्रार्थनाओं का शुक्रिया जो आपने मेरी मां के लिए भेजीं. शुक्रिया मां के बारे में लगातार पूछने के लिए, यह सभी चीजें मां इस समय सुन रही हैं. शुक्रिया, वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए सिकंदर ने कैप्शन में लिखा, "खेर साहब और किरण मैम, यह छोटा और काफी स्वीट रहा. परिवार की तरफ से हेलो, मां को प्यार भेजने के लिए शुक्रिया." बता दें कि अप्रैल के महीने में अनुपम खेर ने फैन्स को जानकारी दी थी कि किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं. वह रिकवरी स्टेज पर हैं.
किरण ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली है.