नेहा कक्कड़ अपने हसबैंड रोहनप्रीत सिंह के साथ गोवा में नए साल सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने गोवा वेकेशन से फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों से पहले नेहा ने रोहनप्रीत के साथ एक फोटो साझा की थी, जिसमें कपल अपने आउटफिट् ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. इसी के साथ नेहा ने अपने और हसबैंड रोहनप्रीत की ड्रेसिंग स्टाइल के लिए खुद को क्रेडिट भी दिया है.
दोनों ही सेलेब्स इन वेस्टर्न आउटफिट्स में कमाल के लग रहे हैं. नए साल की शाम से नेहा ने यह तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने लिखा- हमारा न्यू ईयर इव...मेरे द्वारा स्टाइल किया गया लुक, @rohanpreetsingh तुम शानदार लग रहे हो.
नेहा ने एनिमल प्रिंट ब्रालेट के साथ ब्लैक एथलेटिक स्कर्ट कॉम्बाइन किया है. इसके ऊपर नेहा ने मैचिंग ओवरसाइज ब्लेजर और ब्लैक बूट्स कैरी किए हैं.
वहीं रोहनप्रीत ने व्हाइट स्नीकर के साथ ब्लैक ट्रैकसूट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी पगड़ी का कलर भी मैचिंग रखा है. रोहनप्रीत इस स्टाइल में हैंडसम लग रहे हैं.
दोनों ने अपनी सेल्फी भी पोस्ट की है, जिसमें उनके चेहरे पर अलग ही रौनक देखी जा सकती है. इसी के साथ उन्होंने लोगों को नए साल की बधाईयां दी.
नेहा की लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो उन्होंने होटल से अपने ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर की है. इसमें वे हाथ में जूस की ग्लास लिए पोज देती नजर आ रही हैं.
हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत दुबई में हनीमून के लिए गए हुए थे. वहां से उनकी फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हुए थे. उनके होटल से लेकर उनके लॉन्ग ड्राइव के वीडियोज पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया था.