scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्रिया मराठे की मौत से टूटा अंकिता लोखंडे का दिल, शेयर की पुरानी यादें, लिखा स्पेशल नोट

Actress Priya Marathe
  • 1/7

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रिया मराठे रविवार 31 अगस्त के दिन अचानक दुनिया छोड़कर चली गईं. उनकी उम्र महज 38 साल थी. वो पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं. प्रिया की मौत से उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार पूरी तरह टूट चुके हैं. उनके साथ काम कर चुके को-स्टार्स का भी दिल दुखी है. 

Photo: Instagram @priyamarathe

Ankita Lokhande
  • 2/7

प्रिया की अचानक मौत से उनके सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के एक्टर्स भी शोक में हैं. एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी भी दुखी हैं. उनका एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ जिसमें वो प्रिया के जाने से रो रही हैं. अब अंकिता लोखंडे का भी रिएक्शन सामने आ चुका है. अंकिता और प्रिया एक-दूसरे के काफी करीब थीं. ऐसे में प्रिया के जाने से अंकिता भी परेशान हैं.

Photo: Instagram @lokhandeankita

ankita lokhande with priya marathe
  • 3/7

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रिया मराठे और प्रार्थना बेहेरे संग अपनी कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं जो उनके सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के समय की हैं. अंकिता लिखती हैं कि प्रिया सीरियल के सेट पर उनकी सबसे पहली सहेली में से एक थीं. वो एक-दूसरे को मराठी में 'विडी' कहकर पुकारती थीं. अंकिता का रिश्ता प्रिया संग बेहद खास था. 

 Photo: Instagram @lokhandeankita 

Advertisement
ankita lokhande with priya marathe
  • 4/7

अंकिता ने प्रिया की याद में लिखा, 'पवित्र रिश्ता से प्रिया मेरी सबसे पहली दोस्त थी. मैं, प्रार्थना और प्रिया हमारा एक छोटा गैंग था. वो पल बड़े खास होते थे जब हम तीनों साथ होते थे. हम तीनों एक-दूसरे को प्यार से मराठी में विडी बुलाते थे. ये बॉन्ड बेहद खास था. प्रिया मेरे अच्छे दिनों में मेरे साथ थी और बुरे वक्त में उसने मुझे संभाला. जब भी मुझे उसकी जरूरत पड़ी, वो कभी मुझसे दूर नहीं हुई.'

Photo: Instagram @lokhandeankita

ankita lokhande with priya marathe
  • 5/7

'उसने कभी भी गणेश उत्सव के वक्त गौरी महाआरती मिस नहीं की थी और इस साल मैं अपनी विडी को दिल से याद करते हुए उसकी आत्मा के लिए प्रार्थना करूंगी. प्रिया सबसे ताकतवर इंसान थी, उसने हर लड़ाई बहुत बहादुरी से लड़ी थी. आज वो हमारे बीच नहीं है और ये लिखते वक्त मेरा दिल अंदर से टूट रहा है. उसे खोना हमें याद दिलाता है कि हम कभी नहीं जान पाते कि कोई अपनी मुस्कान के पीछे कितनी लड़ाई लड़ रहा है. इसलिए, दयालु रहें... हमेशा.'

Photo: Instagram @lokhandeankita

ankita lokhande with priya marathe
  • 6/7

अंकिता ने अंत में लिखा, 'प्रिया, मेरी प्यारी विडी, तुम हमेशा मेरे दिल में और मेरी यादों में जिंदा रहोगी. हर हंसी, हर आंसू, हर पल के लिए शुक्रिया. जब तक हम फिर से न मिलें... ओम शांति.'

Photo: Instagram @lokhandeankita

 

ankita lokhande with priya marathe
  • 7/7

प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 के दिन मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी के कई छोटे-बड़े सीरियल्स से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान 'पवित्र रिश्ता' शो से मिली. प्रिया आज के समय में स्टैंडअप कॉमेडी किया करती थीं. जिसमें उन्हें उनके पति शांतनु का भी साथ मिलता था.

Photo: Instagram @lokhandeankita

Advertisement
Advertisement