बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. रिलीज से एक दिन पहले मूवी का एक और नया गाना 'हीर बदनाम' रिलीज हो चुका है. गाने में कटरीना कैफ का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. गाने की शुरुआत में कटरीना दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है.
सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ गानें में अभय देओल की झलक भी देखने को मिली है. इस सॉन्ग को रोमी ने गाया है. इसके लिरिक्स कुमार के हैं. तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. कटरीना कैफ गाने में फ्रसट्रेशन से भरी हुई दिखाई दी हैं. वहीं शाहरुख खान उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनको काफी नखरीला भी दिखाया गया है. पूरे सॉन्ग में उनका लुक भी देखते ही बनता हैं.
जीरो का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
यहां देखें गाना-
शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा- 'ये इश्क नहीं सब का काम, इसमें ना जानें कितनी हीर हुई बदनाम'.
Ye ishq nahi sab ka kaam, iss mein na jaane kitni Heer hui badnaam.
Watch #Zero’s new song #HeerBadnaam: https://t.co/QmgYUVSmzp#ZeroTomorrow#KatrinaKaif @AnushkaSharma @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2018
इससे पहले रिलीज हुए गाने इश्कबाजी में कटरीना कैफ और शाहरुख खान एक साथ नजर आए थे. इस सॉन्ग में कटरीना शाहरुख को किस करती दिखी थीं.
Zero Shah Rukh Khan: इन 6 वजहों से जरूर देखें फिल्म
जीरो बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान बौने शख्स का किरदार में हैं. किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं.
Aafia, Babita, Guddu, Ashok! Ye pehle hi kam the jo ye ek aur aa gaya! Par cute toh hai ye! #2DaysToZero
Book your tickets now: https://t.co/VOT6yMCzRd@AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/dijcvlNh43
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2018
बता दें कि करीब 6 साल बाद शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिकड़ी किसी फिल्म में नजर आने वाली है. इससे पहले ये तीनों "जब तक है जान" में एक साथ नजर आए थे. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को काफी सराहा गया था.
Thanks to @Snapchat @BauuaSingh can take Aafia & Babita for the movie #Zero on 21stDec... Apni aankhon mein bithake...for my eyes only... pic.twitter.com/OX0fXcUx4v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2018