'मैं हूं ना' और 'दस' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर जायद खान लंबे अरसे से बॉलीवुड से गायब रहे. जायद की कुछ एक फिल्में रिलीज तो हुईं लेकिन ये फिल्में कब आईं और कब बॉक्स ऑफिस से हटीं पता ही नहीं चला. बॉलीवुड में करियर ठप होने के बाद अब जायद नए अवतार में वापसी करने जा रहे हैं. जायद अब टीवी की दुनिया में कदम रख रहे हैं. जायद सोनी पर ऑन एयर होने वाले शो हासिल में अहम किरदार में नजर आएंगे.
45 साल की ये कुंवारी एक्ट्रेस शादी के सवाल पर ऐसे करती हैं रिएक्ट
सीरियल में ये है रोल
इस सीरियल में जायद खान एक जाने माने बिजनेस मैन के किरदार में नजर आएंगे. ये एक नेगेटिव किरदार होगा. जायद ने टीवी पर ब्रेक को लेकर कहा कि उनकी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने की कोई प्लानिंग नहीं थी. जायद ने कहा, 'एक दिन मेरे दोस्त सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने मुझे कहा कि तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है, जब उसने इस टीवी सीरियल की बात की तो मैं वहीं रुक गया. लेकिन उसने मुझे एक दफा स्टोरी सुनने को कहा, मैंने उसकी बात मानी और मुझे ये स्टोरीलाइन बेहद शानदार लगी. लेकिन मैंने उससे कहा कि मैं सिर्फ एक शर्त पर इसमें काम करूंगा अगर इसे जिस तरह से लिखा गया है वैसी ही बनाया भी जाए. और इसे वाकई मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा शानदार बनाया गया.'
बता दें कि सोनी पर प्रसारित होने जा रहा सीरियल 'हासिल' 30 अक्टूबर से रात 9:30 बजे से टेलिकास्ट होने जा रहा है. इनदिनों इस सीरियल की स्टार कास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है.
.@sidpmalhotra introduces the startcast of #Haasil, @izayedkhan, @nikifyinglife and @shethvatsal. pic.twitter.com/vfkkCcPcrv
— Sony TV (@SonyTV) October 12, 2017
'बॉलीवुड को मैंने गंभीरता से नहीं लिया': जायद
जायद खान ने टीवी में अपनी एंट्री को लेकर spotboye.com से हुई खास बातचीत में बताया कि उनकी ये वापसी सिर्फ उनके फैन्स के प्यार के कारण हुई है. इतने समय से बॉलीवुड से गायब रहने के सवाल पर जायद खान ने कहा कि उन्हें फिल्मों के लिए वैसे ऑफर नहीं मिल रहे थे जैसे कि वो चाहते थे. जायद ने यह भी कहा कि बॉलीवुड से दूर रहने के लिए वह किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराना चाहते वे इसके लिए खुद को ही जिम्मेवार मानते हैं. इसकी वजह थी उनका बॉलीवुड को उतना गंभीरता से नहीं लेना जितना की लिया जाना चाहिए था.
इस शो से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं एक्टर जाएद खान
जायन बोले, 'मैं सोशल मीडिया पर पहले ही इस बात को साफ कर चुका हूं कि मैंने सिर्फ अपने फैन्स के लिए वापसी की है. मैं यहां इसलिए आया हूं ताकि मैं अपने फैन्स का दिल जीत सकूं'.