बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लाखिया एक बार फिर अभिनेता जायेद खान को अपनी नई फिल्म में लेने वाले हैं. इससे पूर्व लाखिया की फिल्म मिशन इस्तांबुल में जायेद नजर आए थे.
इस बार लाखिया गैंगस्टर पर बनी हॉलीवुड की एक प्रसिद्ध फिल्म के रीमेक में जायेद को प्रस्तुत करेंगे. यह फिल्म एक पिता और पुत्र कहानी पर होगी. फिल्म का निर्माण सारेगामा (एचएमवी) कंपनी कर रही है.
लाखिया ने बताया कि फिलहाल एचएमवी और अमेरिकी फिल्म निर्माता के बीच अनुबंध पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है, इसलिए मैं फिल्म के शीर्षक का नाम नहीं बताना चाहता. हां मैं इतना कह सकता हूं कि यह काफी अलग और असाधारण फिल्म है.
लाखिया तीन वर्ष पहले हॉलीवुड की फिल्म मैन ऑन फायर का रीमेक एक अजनबी नाम से बना चुके हैं, लेकिन इसके लिए कॉपीराइट संबंधित नियमों का कायदे से पालन नहीं किया गया था. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म की प्रमुख भूमिका में थे.