इन दिनों नवरात्रि की धूम पूरे देश में हैं. फिर इस खुशियों भरे मौके से टीवी स्टार कैसे चूक जाते. बीते कुछ दिनों से कई कलाकारों को नवरात्रि स्पेशल इवेंट्स में रंग जमाते हुए देखा जा चुका है. हाल ही में एक इवेंट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकार कार्तिक और नायरा ने भी नवरात्रि के उत्सव में खूब रंग जमाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नासिक में आयोजित एक इवेंट में शिवांगी जोशी पहुंचीं, वहीं मोहसिन खान कोलकाता के एक इवेंट में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे.
View this post on Instagram
Momo playing garba with lucky girls 😍 #shivangijoshi #mohsinkahn #yrkkh #kaira #shivin
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Pics from nasik 😍...shivi with her mom #shivangijoshi #mohsinkhan #starplus #kaira #ita2018
नायरा ने इस खास इवेंट में नीले रंग का लहंगा पहना था. वहीं मोहसीन खान रॉयल ब्लू रंग की शेरवानी और चुड़ीदार पजामे में नजर आए. बता दें कि अपने शहर में इन दो कलाकारों को देखकर फैंस की खुशी देखते ही बन रही थी. वैसे दोनों स्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इन दिनों टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्तिक की लव लाइफ एक बार फिर परवान चढ़ रही है. लेकिन शो में किसी मुसीबत के आने का अंदेशा भी साफ नजर आ रहा है. सीरियल में कई अनहोनियों का होना शुरू हो चुका है. फिलहाल नायरा के घर लौट आने से पूरा परिवार बहुत खुश है.