scorecardresearch
 

ये रिश्ता... में होगा कायरव का एक्सीडेंट, फिर करीब आएंगे कार्तिक-नायरा?

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते कई सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब शो एक नया मोड़ लेने जा रहा है.

Advertisement
X
कार्तिक और कायरव
कार्तिक और कायरव

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते कई सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी के मामले में भी इस शो ने कई सालों से टॉप में अपनी जगह बनाई हुई है. शो में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब शो एक नया मोड़ लेने जा रहा है.

IWM BUZZ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता शो के अपकमिंग एपिसोड में कायरव की बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा. कायरव के लिए नायरा डिजनी थीम पर बेस्ड ग्रैंड पार्टी होस्ट करेगी. पार्टी के जरिए नायरा कार्तिक के लिए कायरव के मन में बढ़ रही नफरत को भी कम करने की कोशिश करेगी. लेकिन नायरा इस चीज में कामयाब नहीं हो पाती है. पार्टी में कार्तिक को देखकर कायरव घर से भाग जाता है. इसके बाद सड़कों पर अकेले भटकते हुए कायरव का गंभीर एक्सीडेंट हो जाता है.

Advertisement

कुछ समय के बाद जब कार्तिक और नायरा को कायरव के एक्सीडेंट के बारे में पता चलता है तो वो दोनों हॉस्पिटल की ओर भागते हैं. इसी बीच वेदिका गोयनका परिवार में एक लेटर छोड़कर अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगी. वेदिका की इस हरकत पर सभी काफी परेशान हो जाते हैं. लेकिन वेदिका के घर से जाने पर नायरा और कार्तिक एक बार फिर करीब आ जाएंगे.

कार्तिक से क्यों नफरत कर रहा है कायरव?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कायरव को लगता है कि उसके पापा यानी कार्तिक उसकी मम्मी यानी नायरा को दुखी कर रहे हैं. दोनों के बीच होती लड़ाइयों से कायरव काफी परेशान है. इससे कायरव के मन में कार्तिक के लिए नफरत पैदा होने लगेगी.

Advertisement
Advertisement