scorecardresearch
 

'चमेली की शादी' के रीमेक में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा!

बॉलीवुड में रीमेक का दौर चल रहा है, ऐसे में सोना बेबी कैसे पीछे रह सकती हैं. सोनाक्षी सिन्हा भी आपको जल्द ही एक फिल्म के रीमेक में नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

साल 1986 में आई कॉमेडी फिल्म 'चमेली की शादी' की रीमेक बनने वाली है और खबरों के मुताबिक लीड रोल के लिए सोनाक्षी सिन्हा को अप्रोच किया गया है.

अंग्रेजी अखबार मिड डे के हवाले से खबर है कि फिल्ममेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू जल्द ही 'चमेली की शादी' फिल्म का रीमेक बनाने वाले हैं जिसके लिए सोनाक्षी सिन्हा को अप्रोच किया गया है. खबरे के अनुसार फिल्म की कहानी आज के जमाने के हिसाब से भी सही है. हमारा समाज आज भी इंटर कास्ट सम्बन्ध पर आपत्ति जताता है, जिसकी वजह से कई सारे रिश्ते टूट भी जाते हैं. फिल्म की रीमेक में ऐसे कई सारे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार फिल्म में चमेली एक देसी किरदार है जिसे सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही अच्छे ढंग से निभा पाएंगी. हमारी इच्छा है की सोनाक्षी सिन्हा इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ें.

Advertisement

डायरेक्टर विनय सप्रू ने अखबार से कहा कि हमारी सोनक्षी सिन्हा से बातचीत चल रही है जिनकी डेब्यू फिल्म 'दबंग' में हमने साथ में काम किया था. आशा है 4-5 दिनों में ऑफिशियल घोषणा हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement