बॉलीवुड अदाकाराओं का टैलेंट इनदिनों सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है बल्कि एक्टिंग के अलावा भी बी टाउन की कई हसीनाएं अपनी शानदार आवाज में कई गाने गा चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा हिप हॉप स्टाइल में शानदार गाना 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' लेकर हाजिर हैं.

सोनक्षी की आवाज में रिलीज हुए गाने में सोनाक्षी हॉट पैंन्ट्स, फंकी टॉप, हिप्पी और बोहेमियन लुक में नजर आ रही हैं. इस गाने के साथ साथ इसका वीडियो भी मजेदार है जिसमें सोनाक्षी गाने में रैप करते हुए एंट्री मारती हैं और अपने दोस्त को किडनैप कर लॉन्ग ड्राइव और शैक पर पार्टी के लिए जाती हैं. सोनाक्षी के इस हिप हॉप गाने को 'कुमार' ने लिखा है और इसे मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया है.' इस गाने की शूटिंग गोवा के 'सन किस्ड बीच' पर की गई है जिसे सलमान युसूफ खान ने कोरियोग्राफ किया है.
इस गाने के बारे में सोनाक्षी ने कहा, 'यह गाना, प्यार में सबसे ऊपर की
सीमा को बयां करता है. इश्क की वजह से आपकी पूरी दूनिया ही गोल गोल दिखाई देती है और इससे बड़ी खुशी और किसी बात में नहीं है.' सोनाक्षी ने
आगे कहा, 'इस गाने में बोहेमियन लुक की जरूरत थी और इसे शूट करने के लिए गोवा से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती थी. क्योंकि वहां का
हिप्पी कल्चर काफी फेमस है.'
देखें सोनाक्षी सिन्हा के डेब्यू सॉन्ग 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' का वीडियो: