पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि विद्या बालन सुचित्रा सेन की बायोपिक करेंगी, फिर खबर आई कि विद्या को पाकिस्तान की नेता बेनजीर भुट्टो का किरदार निभाने का ऑफर आया है. विद्या ने इन सभी बातों का जवाब दिया है.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' को विद्या ने बताया, 'मुझे सुचित्रा सेन की बायोपिक का ऑफर आया था लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि उनकी पोती राइमा सेन के रहते हुए मेरा यह फिल्म करना ठीक नहीं था. हालांकि मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद थी लेकिन राइमा अपनी दादी (सुचित्रा सेन) की तरह दिखती हैं, तो उन्हें ही यह रोल करना चाहिए.'
विद्या ने आगे बेनजीर भुट्टो की बायोपिक के बारे में भी कहा, 'यह बात पूरी तरह गलत है मुझे कभी भी बेनजीर भुट्टो की बायोपिक के बारे में नहीं पूछा गया. यह पूछे जाने पर कि वह किसकी बायोपिक को करना चाहेंगी पर विद्या ने कहा, 'मैं इंदिरा गांधी की बायोपिक करना चाहूंगी, क्योंकि मुझे उनका व्यक्तित्व बहुत पसंद है और उनके बारे में लोगों को ज्यादा पता भी नहीं है , इसलिए उनकी बायोपिक करना काफी दिलचस्प रहेगा.'